बैंक क्लर्क एग्जाम की तैयारी कैसे करें
नमस्कार दोस्तों, Gyani Guru ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस लेख में 'बैंक क्लर्क एग्जाम की तैयारी कैसे करें' की जानकारी दी गयी है। बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना लाखों नौजवानों के दिल में होता है। बैंक में सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन रात मेहनत करते है। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उचित मार्गदर्शन की जरूरत होती है चाहे वो सरकारी नौकरी की परीक्षा हो या बोर्ड़ की परीक्षा। इस लेख के माध्यम से हम बैंक क्लर्क परीक्षा की तैयारी कैसे करें, की जानकारी को आसान शब्दों में समझाया है। इस लेख में बैंक क्लर्क कैसे बने, sbi बैंक में क्लर्क कैसे बने, बैंक क्लर्क एग्जाम पैटर्न, बैंक क्लर्क एग्जाम सिलेबस, Bank clerk ki taiyari kaise kare, Bank clerk exam ki taiyari kaise kare इत्यादि की जानकारी दी गई है। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
बैंक क्लर्क के लिए योग्यता (Qualification for Bank Clerk)
शैक्षणिक योग्यता- बैंक में क्लर्क बनने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना चाहिए। यदि आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर/सेमेस्टर में है तो आप भी बैंक क्लर्क के पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
आयु सीमा- बैंक क्लर्क के पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम सीमा 28 वर्ष होती है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलती है जो इस प्रकार है-
बैंक क्लर्क एग्जाम पैटर्न (Bank Clerk Exam Pattern)
बैंक क्लर्क के पदों के लिए परीक्षा ऑनलाइन होती है। इस परीक्षा के दो चरण होते है- प्रारंभिक परीक्षा(Preliminary Examination) और मुख्य परीक्षा (Main Examination)।
प्रारंभिक परीक्षा- प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों का होता है। बैंक क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन होती है। इस परीक्षा की समय अवधि 60 मिनट होता है यानी कि आपको बैंक क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा को एक घंटे में समाप्त करना होगा। बैंक क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में तीन भाग होते है-अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता, रीजनिंग एबिलिटी।
तीनों अनुभागों के लिए अलग-अलग समय अवधि 20 मिनट है। बैंक क्लर्क के प्रीलिमिनरी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है। एक ग़लत उत्तर देने पर आपके ¼ अंक काट लिए जाएंगे। बैंक क्लर्क प्रीलिमिनरी एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है-
यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर एग्जाम की तैयारी कैसे करें
मुख्य परीक्षा- जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में चुने जाते है उन्हें मुख्य परीक्षा देने का अवसर मिलता है। बैंक क्लर्क की मुख्य परीक्षा ऑनलाइन होती है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है। मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र 200 अंकों का होता है। इस परीक्षा में कुल 4 भाग होते है-सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी & कंप्यूटर एप्टीट्यूड। बैंक क्लर्क के मेन एग्जाम में भी नेगेटिव मार्किंग होती है। एक ग़लत उत्तर देने पर आपके ¼ अंक काट लिए जाएंगे। जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक को एग्रीगेट अंक पर 5 अंक की छूट मिलती है। मुख्य परीक्षा की मेरिट लिस्ट राज्यवार और श्रेणी के आधार पर होता है। बैंक क्लर्क मुख्य परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है-
बैंक क्लर्क एग्जाम सिलेबस (Bank Clerk Exam Syllabus)
किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले हमें, उस परीक्षा का पाठ्यक्रम पता होना चाहिए। जैसा कि आप जान गए होंगे कि बैंक क्लर्क की परीक्षा दो चरणों में होती है। इसलिए आपको दोनों चरणों के पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करनी है। बैंक क्लर्क की परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार है।
यह भी पढ़ें:-
10वीं के बाद सरकारी नौकरी कौन सी है
प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम- बैंक क्लर्क प्री एग्जाम सिलेबस इस प्रकार है-
अंग्रेजी भाषा
- Reading Comprehension
- Cloze Test
- Para jumbles
- Miscellaneous
- Fill in the blanks
- Multiple Meaning/Error Spotting
- Paragraph Completion
संख्यात्मक क्षमता
- Simplification
- लाभ हानि
- Mixtures & Alligations
- साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
- Surds & Indices
- कार्य और समय
- समय और दूरी
- क्षेत्रमिति
- सिलेंडर, शंकु, क्षेत्र
- डेटा व्याख्या
- अनुपात और समानुपात
- प्रतिशत
- नंबर सिस्टम
- अनुक्रम और श्रृंखला
- क्रमपरिवर्तन,
- Combination & Probability
रीजनिंग एबिलिटी
- लॉजिकल रीजनिंग
- Alphanumeric Series
- Ranking/Direction/Alphabet
- Test
- डेटा पर्याप्तता
- Coded Inequalities
- Seating Arrangement
- पहेली
- Tabulation
- Syllogism
- रक्त संबंध
- Input Output
- कोडिंग डिकोडिंग
मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम- बैंक क्लर्क मेन एग्जाम सिलेबस इस प्रकार है-
सामान्य/वित्तीय जागरूकता
- करंट अफेयर्स- बैंकिंग उद्योग पर समाचार
- पुरस्कार और सम्मान
- किताबें और लेखक
- नवीनतम नियुक्तियाँ
- Obituaries
- केंद्र और राज्य सरकारों की नई योजनाएं
- खेल
- स्टेटिक जीके - देश-राजधानी
- देश-मुद्रा
- वित्तीय संगठनों का मुख्यालय (बीमा कंपनियों का)
- मंत्रियों का निर्वाचन क्षेत्र
- परमाणु और थर्मल पावर स्टेशन, आदि
सामान्य ज्ञान की तैयारी कैसे करें
सामान्य अंग्रेजी
- Reading comprehension including Synonyms and Antonyms
- Sentence rearrangement or Para jumbles
- Sentence Correction/ Error Finding
- Spell Checks
- Fillers
- Cloze Test
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
- Simplification
- Number Series
- Data Sufficiency
- Data Interpretation
- Quadratic Equation
- समय और दूरी, कार्य
- Partnership
- लाभ-हानि
- साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
- Mixture and Allegations
- Ratio & Proportion, Averages
- परसेंटेज
रीजनिंग एबिलिटी & कंप्यूटर एप्टीट्यूड
- Syllogism
- रक्त संबंध
- दिशा ज्ञान
- Inequalities
- Puzzles
- कोडिंग-डिकोडिंग
- रैंकिंग
- Statement and Assumptions
- इंटरनेट
- Machine Input/output
- बेसिक ऑफ कंप्यूटर: हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, Generation of Computers
- DBMS
- नेटवर्किंग
- MS Office
- इनपुट-आउटपुट डिवाइसेस
- Important Abbreviations
गणित की तैयारी कैसे करें
बैंक क्लर्क की तैयारी कैसे करें | How to prepare for Bank Clerk Exam in Hindi
बैंक क्लर्क की परीक्षा पास करने के लिए जितोड़ मेहनत करनी पड़ती है। यह परीक्षा ऑल इंडिया लेवल पर होता है। बैंक क्लर्क मुख्य परीक्षा की मेरिट लिस्ट राज्यवार होता है। आप जिस राज्य में बैंक क्लर्क बनना चाहते है, उस राज्य के पिछले वर्षों की मेरिट लिस्ट देखे। इससे आपको अंदाजा लग जायेगा कि मेरिट लिस्ट में आने के लिए आपको कितनी मेहनत करनी होगी और आपकी तैयारी कितनी है। बैंक क्लर्क की तैयारी कैसे करे- महत्वपूर्ण की-पॉइंट्स इस प्रकार है:
1. यूट्यूब पर रोज़ाना करंट अफेयर्स वीडियो देखे
करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए आप यूट्यूब वीडियो की मदद लेना चाहिए। आजकल यूट्यूब पर बहुत से फ्री करंट अफेयर्स वीडियो चैनल है जिनपर रोज़ाना करंट अफेयर्स की जानकारी लाइव दिखायी जाती है। कुछ चैनल ऐसे भी है जो करंट अफेयर्स के वीडियो रोज़ाना अपलोड करते है। आप इन वीडियो को देखकर नोट्स बना ले।
2. प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें
पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने से कॉन्फिडेंस बढ़ता है। साथ ही आपको परीक्षा पैटर्न का भी पता चल जाता है। पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र से किस टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जाते है, का नोट्स बना लें। लगभग हर साल परीक्षा के प्रश्नों का पैटर्न एक जैसा ही होता है। कंप्यूटर विषय के पिछले वर्षों के प्रश्न से अधिकांश प्रश्न अक्सर पूछे जाते है।
3. मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस करें
"Practice Makes a Man Perfect" तो आपने सुना ही होगा। आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन मॉक टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए। मॉक टेस्ट देने से आपकी टाइमिंग में सुधार होगा। बैंक क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा हो या मुख्य परीक्षा दोनों ही परीक्षा में जितने मिनट का प्रश्न पत्र होता है उससे ज्यादा प्रश्नों की संख्या होती है। इसलिए आपको एग्जाम टाइमिंग पर विशेष ध्यान देना है। आपको जिन प्रश्नों के उत्तर आते है उन्हें समय सीमा के अंदर हल करना है।
4. गणित ट्रिक्स से सॉल्व करें
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और संख्यात्मक क्षमता के प्रश्नों को हल करने के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स की मदद लेना बहुत जरूरी है। बहुत से ऐसे प्रश्न होते है उन्हें अगर साधारण प्रक्रिया से हल करेंगे तो बहुत समय लगता है, लेकिन ट्रिक्स की मदद से हल करें तो कुछ सेकंड में हल हो जाएगा। आपको प्रश्न पत्र को दिए गए समय में सॉल्व करने के लिए ट्रिक्स की मदद लेनी ही पड़ेगी। इस ट्रिक्स का आप नोट्स भी बना ले।
5. नोट्स बनाएं
लगभग मैंने सभी पॉइंट्स में नोट्स बनाने पर जोर दिया है। नोट्स बनाना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। नोट्स बनाने के 3 महत्वपूर्ण फ़ायदे है- नोट्स बनाने से आपका रिवीजन हो जाता है, नोट्स बनाने कम समय में रिवीजन हो जाता है जिससे समय की बचत होती है और नोट्स बनाने से आप महत्वपूर्ण पॉइंट्स को याद रख सकते है।
6. कोचिंग क्लास जॉइन कर सकते है
यदि आपको लगता है कि बिना कोचिंग क्लास जॉइन किए आप बैंक क्लर्क एग्जाम पास नही कर पाएंगे तो कोचिंग संस्थान जॉइन कर सकते है। आप चाहे तो किसी विषय की भी कोचिंग ले सकते है, जिस विषय मे आप कमज़ोर है। कोचिंग सेंटर जॉइन करना कोई बुरी बात नही है। अपनी दिनचर्या के अनुसार कोचिंग जॉइन करें और नोट्स अवश्य बनाएं।
बैंक क्लर्क की सैलरी कितनी होती है (Salary of Bank Clerk)
बैंक क्लर्क की शुरूआती बेसिक पे रु 11765/- होती है। बैंक क्लर्क की सैलरी इस प्रकार है-
दोस्तों 'बैंक क्लर्क एग्जाम की तैयारी कैसे करें' लेख आपको कैसा लगा कमेंट में ज़रूर बताएं। इस आर्टिकल में SBI Bank clerk exam kaise ki taiyari, ibps bank clerk exam ki taiyari, bank clerk kaise bane, bank clerk ki taiyari kaise kare, bank clerk ki pariksha kaise pass kare इत्यादि की जानकारी दी गयी गई है। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
यह भी पढ़ें:-
एसएससी जीडी कांस्टेबल कैसे बनें
बीएसएफ में कांस्टेबल कैसे बनें
इंडियन आर्मी में कैसे भर्ती हों
Nice it's very helpful
ReplyDeleteआपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Delete