भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संबंधित प्रश्न उत्तर | Indian National Congress Related Question Answer

Anonymous
0

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संबंधित प्रश्न उत्तर | Indian National Congress Related Question Answer


इस आर्टिकल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रश्नोत्तरी, प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस आर्टिकल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संबंधित जानकारी को वन लाइनर प्रारूप में दिया गया है। यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं आईएएस, PSC, रेलवे, लेखपाल, एसएससी, टीचर इत्यादि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसमें आपको भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन इत्यादि जानकारी पर आधारित प्रश्न और उनके उत्तर मिलेगा।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संबंधित प्रश्न उत्तर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन, Indian National Congress Related Question Answer
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संबंधित प्रश्न उत्तर | Indian National Congress Related Question Answer


➣ ए.ओ. ह्यूम ने 1884 ई. में किस संगठन की स्थापना की➔ इंडियन नेशनल यूनियन
➣ बाद में इंडियन नेशनल यूनियन को क्या नाम दिया गया ➔भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
➣ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ➔28 दिसंबर, 1885
➣ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस शब्द किसने दिया ➔ दादाभाई नौरोजी
➣ 1885 ई. में कांग्रेस का प्रथम सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ ➔ गोकुलवास तेजपाल संस्कृत कॉलेज बंबई
➣ कांग्रेस के प्रथम सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी ➔ व्योमेश चन्द्र बनर्जी
➣ कांग्रेस के प्रथम सम्मेलन में कितने सदस्यों ने भाग लिया ➔72
➣ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दुसरा अधिवेशन कलकता में कब हुआ ➔1886 ई.
➣ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ➔ दादाभाई नौरोजी
➣ कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन में कितने सदस्यों ने भाग लिया ➔436
➣ 1887 ई. में कांग्रेस का तीसरा अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ मद्रास
➣ कांग्रेस के तीसरे अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ बदरुद्दीन तैयबजी
➣ 1888 ई. में कांग्रेस का चौथा अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔इलाहाबाद
➣ कांग्रेस के चौथे अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔जार्ज यूले
➣ 1889 ई. में कांग्रेस का पांचवां अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔ बंबई
➣ कांग्रेस के पांचवें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔सर विलियम वेडरबर्न
➣ 1890 ई. में कांग्रेस का छठा अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ कलकत्ता
➣ कांग्रेस के छठे अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ सर फिरोजशाह मेहता
➣ 1891 ई. में कांग्रेस का सातवाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔  नागपुर
➣ कांग्रेस के सातवें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ पी. आनन्द चालू 
➣ 1892 ई. में कांग्रेस का आठवाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔ इलाहाबाद 
➣ कांग्रेस के आठवें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ उमेश चन्द्र बनर्जी
➣ 1893 ई. में कांग्रेस का नौवाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔लाहौर
➣ कांग्रेस के नौवें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ दादाभाई नौरोजी
➣ 1894 ई. में कांग्रेस का 10वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ. ➔ मद्रास
➣ कांग्रेस के 10वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ अलफ्रेड वेब
➣ 1895 ई. में कांग्रेस का ग्यारहवाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔पूना
➣ कांग्रेस के 11वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
➣ 1896 में कांग्रेस का 12वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔कलकत्ता
➣ कांग्रेस के 12वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔रहीमतुल्ला सयानी
➣ 1897 ई. में कांग्रेस का 13वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ अमरावती
➣ कांग्रेस के 13वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ सी. शंकरन नायर
➣ 1898 ई. में कांग्रेस का 14वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔ मद्रास
➣ कांग्रेस के 14वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔आनंद मोहन बोस
➣ 1899 ई. में कांग्रेस का 15वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔ लखनऊ
➣ कांग्रेस के 15वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔रमेश चन्द्र दत्त
➣ 1900 ई. में कांग्रेस का 16वाँ अधिवेश कहाँ पर हुआ➔ लाहौर
➣ कांग्रेस के 16वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔एन.वी. चन्द्रावरकर
➣ 1901 ई. में कांग्रेस का 17वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ कलकत्ता
➣ कांग्रेस के 17वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔बिनशा इदुलजी वाचा
➣ 1902 ई. में कांग्रेस का 18वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ अहमदाबाद
➣ कांग्रेस के 18वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
➣ 1903 ई. में कांग्रेस का 19वा अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔मद्रास
➣ कांग्रेस के 19वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔लालमोहन घोष
➣ 1904 ई. में कांग्रेस का 20वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔बंबई
➣ कांग्रेस के 20वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔सर हेनरी काटन

यह भी पढ़ें:-

➣ 1905 ई. में कांग्रेस का 21वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔बनारस
➣ कांग्रेस के 21वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔गोपाल कृष्ण गोखले
➣ 1906 ई. में कांग्रेस का 22वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔कलकत्ता
➣ कांग्रेस के 22वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔ दादाभाई नौरोजी
➣ 1907 ई. में कांग्रेस का 23वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔सूरत
➣ कांग्रेस के 23वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔ डॉ. रासबिहारी घोष
➣ 1908 ई. में कांग्रेस का 24वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔ मद्रास
➣ कांग्रेस के 24वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ डॉ. रासबिहारी घोष
➣ 1909 ई. में कांग्रेस का 25वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔ लाहौर
➣ कांग्रेस के 25वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔ मदनमोहन मालवीय
➣ 1910 ई. में कांग्रेस का 26वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ इलाहाबाद
➣ कांग्रेस के 26वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ विलियम वेडरबर्न
➣ 1911 ई. में कांग्रेस का 27वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ कलकत्ता
➣ कांग्रेस के 27वें अधिवेशन के अध्यक्ष कोन थे ➔बिशन नारायण धर
➣ 1912 ई. में कांग्रेस का 28वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔ बाकीपुर
➣ कांग्रेस के 28वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔आर.एन. माधोलकर
➣ 1913 ई. में कांग्रेस का 29वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔ कराची
➣ कांग्रेस के 29वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ नवाब सैयद मो. बहादुर
➣ 1914 ई. में कांग्रेस का 30वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ मद्रास
➣ कांग्रेस के 30वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ भूपेन्द्र नाथ बसु
➣ 1915 ई. में कांग्रेस का 31वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ बंबई
➣ कांग्रेस के 31वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा
➣ 1916 ई. में कांग्रेस का 32वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔लखनऊ
➣ कांग्रेस के 32वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔अम्बिका चरण मजुमदार
➣ 1917 ई. में कांग्रेस का 33वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔कलकत्ता
➣ कांग्रेस के 33वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔श्रीमती एनी बेसेंट
➣ 1918 ई. में कांग्रेस का 34वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔दिल्ली
➣ कांग्रेस के 34वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ मदन मोहन मालवीय
➣ 1919 ई. में कांग्रेस का 35वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔अमृतसर
➣ कांग्रेस के 35वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ पं. मोतीलाल नेहरू
➣ 1920 ई. में कांग्रेस का 36वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔ नागपुर
➣ कांग्रेस के 36वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔ सी. विजयाराघवाचारियर
➣ 1921 ई. में कांग्रेस का 37वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔अहमदाबाद
➣ कांग्रेस के 37वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔हाकिम अजमल खाँ
➣ 1922 ई. में कांग्रेस का 38वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔ गया
➣ कांग्रेस के 38वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔देशबंधु चितरंजन दास
➣ 1923 ई. में कांग्रेस का 39वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔ काकीनाडा
➣ कांग्रेस के 39वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔मौलाना मोहम्मद अली
➣ 1924 ई. में कांग्रेस का 40वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔ बेलगाँव
➣ कांग्रेस के 40वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ महात्मा गाँधी
➣ 1925 ई. में कांग्रेस का 41वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔कानपुर
➣ कांग्रेस के 41वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔ सरोजिनी नायडू
➣ 1926 ई. में कांग्रेस का 42वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ गुवाहाटी
➣ कांग्रेस के 42वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ एस. श्रीनिवास आयंगर
➣ 1927 ई. में कांग्रेस का 43वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ मद्रास
➣ कांग्रेस के 43वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ डॉ. एम.ए. अंसारी
➣ 1928 ई. में कांग्रेस का 44वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔कलकत्ता
➣ कांग्रेस के 44वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ पं. मोतीलाल नेहरू
➣ 1929-30 ई. में कांग्रेस का 45वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔लाहौर
➣ कांग्रेस के 45वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔पं. जवाहर लाल नेहरू
➣ 1931 ई. में कांग्रेस का 46वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔कराची
➣ कांग्रेस के 46वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ सरदार वल्लभभाई पटेल
➣ 1933 ई. में कांग्रेस का 47वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔कलकत्ता
➣ कांग्रेस के 47वें अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की➔ श्रीमती नेल्लीसेन गुप्ता
➣ 1934-35 ई. में कांग्रेस का 48वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ बंबई
➣ कांग्रेस के 48वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔बाबू राजेन्द्र प्रसाद
➣ 1936 ई. में कांग्रेस का 49वां अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔ लखनऊ
➣ कांग्रेस के 49वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔ पं. जवाहर लाल नेहरू
➣ 1937 ई. में कांग्रेस का 50वां अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ फैजपुर
➣ कांग्रेस के 50वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ पं. जवाहर लाल नेहरू
➣ 1938 ई. में कांग्रेस का 51वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔हरिपुरा
➣ कांग्रेस के 51वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ सुभाष चन्द्र बोस
➣ 1939 ई. में कांग्रेस का 52वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔त्रिपुरा
➣ कांग्रेस के 52वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔सुभाष चन्द्र बोस
➣ 1940 ई. में कांग्रेस का 53वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ➔ रामगढ़
➣ कांग्रेस के 53वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔ मौलाना अबुल कलाम आजाद
➣ 1946 ई. में कांग्रेस का 54वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ मेरठ
➣ कांग्रेस के 54वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ आचार्य जे.बी. कृपलानी
➣ 1948 ई. में कांग्रेस का 55वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ जयपुर
➣ कांग्रेस के 55वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ➔ बी. पट्टाभिसीतारमैया
➣ 1950 ई. में कांग्रेस का 56वाँ अधिवेशन कहाँ पर हुआ ➔ नासिक
➣ कांग्रेस के 56वें अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे➔ पुरुषोत्तम दास टंडन
➣ 1887 ई. में कांग्रेस की अध्यक्षता करने वाले प्रथम मुस्लिम कौन थे ➔बदरुद्दीन तैयबजी
➣ 1888 ई. में कांग्रेस की अध्यक्षता करने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था ➔ जार्ज यूले
➣ ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस के सदस्य चार्ल्स ब्रैडला बंबई कांग्रेस अधिवेशन में कब उपस्थित थे ➔1889 ई.
➣ 1890 ई. में कांग्रेस अधिवेशन को किसने संबोधित किया ➔कादम्बिनी गांगुली
➣ 1918 ई. में बंबई में हुए कांग्रेस के विशेष अधिवेशन की अध्यक्षता किसने ➔हसन इमाम
➣ 1920 ई. में कलकत्ता में हुए कांग्रेस के विशेष अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ➔लाला लाजपत राय
➣ 1923 ई. में दिल्ली में हुए कांग्रेस के विशेष अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ➔ मौलाना अबुल कलाम आजाद
➣ सेफ्टी वाल्व सिद्धांत के जनक कौन थे➔लाला लाजपत राय
➣ तड़ित चालक सिद्धांत के जनक कौन थे ➔ गोपालकृष्ण गोखले
➣ 'कांग्रेस के लोग पदों के भूखे हैं'-किसने कहा था ➔ बंकिम चन्द्र चटर्जी
➣ 'यदि वर्ष में हम एक बार मेढक की तरह टर्रायें तो हमें कुछ नहीं मिलेगा', किसने कहा था➔ बाल गंगाधर तिलक
➣ कांग्रेस सम्मेलनों को शिक्षित भारतीयों के वार्षिक राष्ट्रीय मेले की संज्ञा किसने दी➔लाला लाजपत राय
➣ कांग्रेस को 'याचना संस्था' की संज्ञा किसने दी ➔विपिन चन्द्र पाल

इस आर्टिकल में Indian National Congress Related Question, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन कहाँ हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की, इत्यादि की जानकारी दी गयी है। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे सकते है। धन्यवाद!

यह भी पढ़ें:-
भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा उपयोगी जानकारी
मध्यकालीन भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण तिथियाँ
मध्यकालीन भारत का  इतिहास सामान्य ज्ञान

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top