प्राणि जगत के विभिन्न वर्ग की जानकारी | World's Various Creature Information
इस आर्टिकल में प्राणि जगत के विभिन्न वर्ग (World's Various Creature) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। विभिन्न प्रतियोगी तथा बोर्ड की परीक्षाओं में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है। प्राणि जगत के विभिन्न वर्ग की इस जानकारी को One Liner के प्रारूप में दिया गया है।
प्राणि जगत के विभिन्न वर्ग की जानकारी | World's Various Creature Information |
➣ स्टोरेर-यूसिंगस ने समस्त प्राणि जगत् को कितने उप-जगतों में बाँटा है ➡ 2
➣ प्राणि उप-जगत कौन-से हैं ➡ मेटाजोआ, प्रोटोजोआ
➣ मीसोजोआ, पैराजोआ तथा एंटेरोजोआ में किस प्रकार के प्राणी आते हैं ➡ बहुकोशिकीय प्राणी आद्य-जगत
➣ प्रोटोजोआ संघ के जीवों में चलन अंग कौन-से होते हैं ➡ पादाभ/कशाभिका/सिलिया
➣ प्रोटोजोआ संघ को किन दो उप-संघ में बांटा गया है ➡प्लैज्मोड्रोमा, पोरीफेरा
➣ युग्लीना तथा ट्राइपेनोसोमा प्राणी किस वर्ग में आते हैं ➡मैस्टिगोफोरा/फ्लैजेलेटा
➣ अमीबा तथा एन्टअमीबा प्राणी किस वर्ग में आते हैं ➡ सरकोडिना/राइजोपोडा
➣ ओपेलाइना प्राणी किस वर्ग में आते हैं ➡ औपैलाइनेटा
➣ मोनोसिस्टिस तथा प्लाज्मोडियम किस वर्ग में आते हैं➡ स्पोरोजोआ
➣ पैरामीशियम, बैलेंटेडियम तथा निक्टोथिरस किस वर्ग में आते हैं ➡ सीलिएटा
➣ एफिलोटा तथा एसिनेटा किस वर्ग में आते हैं ➡ सक्टोरिया
➣ प्राणि जगत् की आदिकालीन जाति कौन-सी है ➡ स्पंज (पोरीफेरा समुदाय)
➣ पोरीफेरा का बाह्य स्तर किन कोशिकाओं से बना होता है ➡ डर्मल उपकला चपटी पिनेकोसाइट्स
➣ पोरीफेरा का आंतरिक स्तर या जठरीय उपकला किससे बनी होता है ➡ कीप कोशिकाओं
➣ ऑस्य अथवा ऑस्टिया क्या होता है ➡ सूक्ष्म छिद्र (कीप कोशिका)
➣ छिद्रयुक्त होने के कारण इन्हें क्या नाम दिया गया है ➡ पोरीफेरा
➣ वर्तमान में स्पंजों की ज्ञात जातियाँ कितनी है ➡ 15,000
➣ ल्यूकोसोलीनिया, साइकन तथा ग्रेशिया स्पंज किस वर्ग में आते हैं ➡ कैल्केरिया/कैलिकोस्पंजियाई
➣ हायलोनीमा तथा यूप्लैक्टेला स्पंज किस वर्ग में आते हैं ➡हेक्सेक्टिनेलिडा/हाइलोस्पंजियाई
➣ स्पंजिला, यूस्पंजिया तथा क्लायोना किस वर्ग में आते हैं ➡डिमोस्पंजिया
➣ निडेरिया या सिलेन्ट्रेटा संघ में कितनी समुद्री जातियाँ ➡9,000
➣ सिलेन्ट्रेटा का अगला तिकोना भाग (मुख) क्या कहलाता है ➡हाइपोस्टोम
➣ हाइड्रा, ओबेलिया, मिलीपोरा, फाइसेलिया तथा पॉर्पिटा किस वर्ग में आते है ➡ हाइड्रोजोआ
➣ ऑरलिया तथा साइएनिया किस वर्ग में आते हैं ➡ स्काइफोजोआ
➣ ट्यूबीपोरा, कोरेलियम, एल्साइयोनियम, मेट्रीडियम तथा एस्ट्रिया किस वर्ग में आते हैं ➡ एंथोजोआ या एक्टिनोजोआ
➣ प्लैटीहेल्मिन्थीस में कौन-से तीनों प्राथमिक भूस्तर पाए जाते है ➡ एक्टोडर्म, मीसोडर्म, एंडोडर्म
➣ किन जीवों मे देहगुहा नहीं होती तथा अंतरांगों के बीच खाली स्थान में संयोजी ऊतक भरा रहता है ➡ प्लेटीहेल्मिन्थीस
➣ मीसेनकाइमा या पैरेन्काइमा किसे कहते हैं ➡ संयोजी ऊतक
➣ डूजेसिया/प्लेनेरिया, माइक्रोस्टोमम, रिनकोस्कोलेक्स किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ टर्बीलेरिया
➣ फेसियोला तथा सिस्टोसोमा किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ट्रिमेटोडा
➣ टीनिया, इकाइनोकोकस तथा टेट्रारिन्कस किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ सेस्टोडा
➣ नीमेटीहेल्मिंथीस संघ में किन प्राणियों को रखा गया है ➡ गोलकृमि
➣ ऐनेलिडा संघ को कितने वर्गों में बाँटा गया है➡ चार
➣ नेरीस, साइलिस, एफ्रोडाइट, कीटोप्टेरम, अरेनिकोला प्राणी किस वर्ग में आते हैं ➡ पोलीकीटा
➣ फेरीटिमा, यूटाइफियस किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ ओलिगोकीटा
➣ हिरुडो, हिरुडेनेरिया किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ हिरुडिनिया
➣ पोलीगोर्डियस, डायनोफिलस तथा प्रोटोड्रीलस किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ आर्किटनेलिडा
➣ मोलस्का संघ को कितने वर्गों में बाँटा गया है ➡ छः
➣ निओपिलिना किस वर्ग का प्राणी है ➡ मोनोप्लेकोफोरा
➣ काइटन तथा सोलेगोगैस्टर प्राणी किस वर्ग में आते हैं ➡ एम्फीन्यूरा
➣ डेंटेलियम तथा साइफोनो डेंटेलियम प्राणी किस वर्ग में आते हैं➡ स्केफोपोडा
➣ घोघा-पाइला, कोड़ी-सिप्रिया, शंख-जैंकस, एप्लीसिया, लाइमेक्स तथा एरिऑन किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ गैस्ट्रोपोडा
➣ यूनिओ, माइटिलस, सोलेनोकार्टिस, पर्ल ओएस्टर प्राणी किस वर्ग में आते हैं ➡ पेलेसिपोडा या बाइवाल्विया
➣ लोलिगो, कटलफिश-सीपिया, डेविलफिश-ऑक्टोपस तथा नॉटिलस किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ सेफैलोपोडा
➣ प्राणी संसार का सबसे बड़ा वर्ग कौन-सा है ➡ फाइलम आर्थोपोडा
➣ आर्थोपोडा संघ को कितने उप-संधों में बाँटा गया है ➡ छः
➣ ओनाइकोफोरा वर्ग में कौन-सा प्राणी आता है ➡पेरिपेट्स
➣ ट्राइलोबाइट्स किस वर्ग का प्राणी है ➡ट्राइलोबाइटा
➣ केलीसैरेटा उप-संघ को कितने वर्गों में बांटा गया है ➡तीन
➣ लिम्यूलस प्राणी किस वर्ग में आता है ➡मेरोस्टोमेटा
➣ पिक्रोगोनिडा या पेंटापोडा वर्ग का प्राणी कौन है ➡पिक्रोगोनम
➣ बिच्छू, मकड़े, किल्नी तथा चिचड़ी किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ एरेक्रिनिडा
➣ उपसंघ मैंडिबुलेटा या एन्टीनेटा को कितने वर्गों में बाँटा गया है ➡ छ:
➣ केकड़े, साइप्रस, साइक्लॉप्स, लीप्स, बैलेनस, झींगा, क्रे-फिश किस वर्ग के प्राणी हैं ➡क्रस्टेशिया
➣ तितली, पतंगे, टिड्डे, चींटी, शहद की मक्खियाँ, खटमल, ततैये, मच्छर, मक्खी, रेशम का कीड़ा किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ इन्सेक्टा
➣ कानखजूरा या शतपाद-स्कोलोपेंड्रा, लिथोबियस किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ काइलोपोडा
➣ सहस्रपाद या जुलूस किस वर्ग के प्राणी है ➡डिप्लोपोडा
➣ स्क्यूटीजेरेला किस वर्ग का प्राणी है ➡ सिम्फाइला
➣ पॉरोपस किस वर्ग का प्राणी है ➡ पॉरोपोडा
➣ लिंग्वाटुला प्राणी किस उपसंघ का सदस्य है➡ पेंटास्टोमाइडा
➣ एकाइनिस्कस प्राणी किस उपसंघ का सदस्य है➡टारडीग्रेडा
➣ इकाइनोडम्रेटा संघ को कितने वर्गों में बाँटा गया है ➡ छः
➣ एंटीडॉन तथा मेटाक्रिन्स किस वर्ग के प्राणी हैं ➡क्रिनॉइडिया
➣ एस्टीरियास, एस्ट्रापेक्टेन, पैटासीरो किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ एस्टीरोइडिया
➣ ऑफियोलेपिस, ऑफियोडर्मा किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ऑफियुरोइडिया
➣ इकाइनस प्राणी किस वर्ग में आता है ➡ इकाइनोहडिया
➣ होलोथूरिया या सी-कुकुम्बर, थायोन तथा कुकुमेरिया किस वर्ग के प्राणी हैं ➡होलोथूरॉइडिया
➣ नोटोकॉर्ड, पृष्ठ नालाकार केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र तथा ग्रसनीविदर की उपस्थिति किस संघ के प्राणी की विशेषता है ➡ कार्डेटा संघ
➣ कार्डेटा संघ को किन दो भागों में बांटा गया है ➡एक्रेनिया व क्रेनिएटा वर्टिबेटा
➣ ट्यूनिकेटा या यूरोकार्डेटा किस संघ के प्राणी हैं ➡एक्रेनिया
➣ लारवेसिया या अपैंडिक्युलेरिया संघ में शामिल प्राणी कौन हैं ➡एसिडिया, हर्डमानियां
➣ डोलियोलम व साल्पा किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ थैलिऐसिया
➣ एम्फिऑक्सस किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ सेफैलोकार्डेटा
➣ क्रनिएटा या वटींब्रेटा को किन उप-संघों में बाँटा गया है ➡ एग्नैथा, अधिवर्ग चतुष्पाद
➣ पेट्रोमाइजोन, मिक्सीन, डेलोस्टोमा किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ साइक्लोस्टोमेटा
➣ नैथोस्टोमेटा को किन दो अधिवर्गों में बांटा गया है ➡पिसीज, चतुष्पाद
➣ पिसीज को कितने वर्गों में बांटा गया है ➡ चार
➣ एकैंथोडीस तथा क्लाइमेटीअस किस वर्ग के प्राणी है ➡प्लेकोडार्माई या ऐफीटोहॉइडिया
➣ स्कोलिओडॉन, टॉरपीडो या विद्युत मीन किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ कॉड्रीकथीज/इलैस्मोब्रैंकाई
➣ ऑस्टक्थीज या टीलियोस्टोमाई को किन दो वर्गों में बांटा गया है ➡कोएनिक्थीज, एक्टिनोप्टेरिजाइ
➣ प्राटोप्टेरस, निओसिरेटोडस तथा सीलोकेंथ मछलियाँ किस वर्ग में आती हैं ➡कोएनिक्थीज
➣ पोलीप्टेरस, एसिपेंसर, एमिया लेबियो, कतला, मिस्टस, ईल, हिप्पोकैम्पस किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ एक्टिनोप्टेरिजाई
➣ एम्फीबिया वर्ग को कितने उपवर्गों व गणों में बांटा गया है ➡ दो, 13
➣ मेढक तथा टोड किस उपवर्ग में सम्मिलित हैं ➡ एस्पिडोस्पोंडाइली
➣ लीयोपेल्मा किस गण का प्राणी है ➡ एम्फीसीला
➣ मिडवाइफ टोड-एलाइटिस, यूरोनाम टोड-पाइपा किस गण के प्राणी हैं➡ ओपिस्टथोसीला
➣ पेलोबेटिस किस गण का प्राणी है ➡ एनोमोसीला
➣ ब्यूफो व हाइला टोड किस गण के प्राणी हैं ➡ प्रोसीला
➣ राना मेढक किस गण का प्राणी है ➡डिप्लेसिओसीला
➣ किस गण के अंतर्गत समुच्छी तथा अपादी या एपोडा एम्फिबियन रखे गए हैं ➡ लेपोस्पोंडाइली
➣ सैलामैंडर्स, एम्बाइस्टोमा, सैलामेंडा, न्यूट्रस, साइरन, प्रोटियस किस गण के प्राणी हैं ➡ कॉडेटा या यूरोडेला
➣ एपोडोन, यूरोओटिफ्लस तथा इक्थियोफिस किस गण के प्राणी हैं ➡ जिग्नोफियोना/एपोडा
➣ प्रथम ऐम्निऑटिक पृष्ठ वंशी प्राणी कौन है ➡रेप्टीलिया
➣ एनैप्सिडा, पैरामिडा, डायप्सिडा प्राणी किसके उपवर्ग हैं ➡ रेप्टीलिया
➣ टेस्ट्यूडो, ट्रायोनिक्स व कीलोन किस गण के प्राणी हैं ➡ कीलोनिया
➣ लेसरटीलिया का सॉरिया किस गण के भाग हैं ➡ स्कवैमेटा
➣ घरेलू छिपकली या हेमीडेक्टाइलस, वैरेनस, केमेलिओन, कैलोटीस तथा हीलोडर्मा किस गण के प्राणी हैं ➡ लेसरटीलिया या सॉरिया
➣ नाजा-कोबरा, वाइपर, बुंगेरस-क्रेट, दुमुंही सर्प, अजगर, अंधा सर्प, क्रोटालस, डेंड्रोफिश किस गण के प्राणी हैं ➡ ओफिडिया/सर्पेन्टीज
➣ घड़ियाल, गेवियेलिस, मगरमच्छ किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ क्रोकोडिलिया
➣ किस वर्ग के प्राणी वायु में उड़ने के लिए विशेषीकृत हैं ➡एवीज या पक्षि वर्ग
➣ आर्कियोप्टेरिक्स ऑर्कियॉनिस किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ऑर्किओर्निथिस
➣ ओडोन्टोग्नेथी, पेलियोग्नेथी/रेटिटी, निओग्नेथी/केरेनिटी किस वर्ग के प्राणी हैं➡ निऑर्निथिस
➣ किवी, शुतुरमुर्ग-स्टूथियो किस वर्ग के प्राणी हैं ➡पेलियोग्नेथी/रेटिटी
➣ बत्तख, कौआ, तोता, कबूतर, चील, घरेलू चिड़िया/गोरैया किस वर्ग प्राणी हैं ➡निओग्नेथी/केरिनिटी
➣ मैमेलिया या स्तनधारी वर्ग के कौन-से दो उपवर्ग हैं ➡प्रोटोथीरिया, मेटाथीरिया, यूथीरिया
➣ स्तनधारियों के श्रवण भाग में एक जोड़ी फलास्क के आकार की अस्थियाँ क्या कहलाती हैं ➡ टिम्पैनिक बुल्ला
➣ प्रत्येक टिम्पैनिक बुल्ला में कौन-सी तीन गण अस्थिकाएँ होती है ➡ मैलियस, इनकस, स्टेपीस
➣ एकिडना तथा आर्निथोरिकस किस वर्ग में आते हैं ➡ प्रोटोथीरिया
➣ डाइडेल्फिस/ओपोसम, मैक्रोपस/कंगारू तथा पैरामिलिस स्तनधारी किस वर्ग में आते हैं ➡ मेटाथीरिया
➣ यूथीरिया वर्ग को कितने गणों में पाया जाता है ➡ 16
➣ छछूंदर या टाल्पा, छछुंदरी या सोरेक्स, जंगली चूहा या हैजहाग या ऐरेनीशियस किस वर्ग के प्राणी हैं ➡इनसेक्टिवोरा
➣ उड़ने वाले लीमर या गैलियोपिथेकस किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ डरमेप्टोरा
➣ रुचिर पीने वाला चमगादड़, वैम्पायर बैट या डेस्मोडस, टीरोपस/उड़ने वाली फॉक्स किस वर्ग के प्राणी हैं ➡.काइरोप्टिरा
➣ एंट ईटर्स मिमिरकाफेग, आरमेडिलो या डेसीपोडाइडा तथा स्लांथ या ब्रेडिपस किस वर्ग के प्राणी हैं ➡इडेन्टेटा/जिनाथ्रा
➣ मैनिस-पैंगोलिन किस वर्ग का प्राणी है ➡फोलिडोटा
➣ घोड़े, गधे, जेब्रा, तापिर-गैंडे के समान स्तनधारी तथा राइनोसिरोस किस वर्ग के प्राणी हैं➡पैरिसोडैक्टाइला
➣ ढोर, ऊट, हिरन, सुअर, दरियाई घोड़ा-हियोपोटेमस तथा भेड किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ आर्टिओडेक्टाइला
➣ हायरेक्स या कोनी किस वर्ग के प्राणी हैं➡ हायरेकोइडिया
➣ चूहा, चुहिया तथा गिलहरियाँ किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ रोडन्शिया
➣ खरगोश तथा खरहा किस वर्ग के प्राणी है ➡ लेगोमार्फा
➣ हाथी किस वर्ग का प्राणी है ➡ प्रोबोसाइडा
➣ आर्डवाक्र किस वर्ग का प्राणी है ➡ट्यूब्यूलिडेंटेटा
➣ व्हेल किस वर्ग का प्राणी है ➡सिटेसिया
➣ मनेटी या ट्राइकिकस, ड्यूगोंग या हॉलिकोर किस वर्ग के प्राणी है➡ साइरिनिया
➣ बिल्ली, कुता, शेर, चीता, भालू, भेड़िया, हायना, लोमड़ी, ओटर, सील किस वर्ग के प्राणी हैं ➡ कार्नीवोरा
➣ बंदर, लीमर, चिम्पैंजी, वनमानुष तथा मनुष्य किस वर्ग के प्राणी है ➡ प्राइमेटा
World's Various Creature जानकारी अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें। इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न या सुझाव नीचे कमेंट में बता सकते है। धन्यवाद!