विश्व के महाद्वीप संबंधित जानकारी | World’s Continent Related Knowledge in Hindi
इस लेख में विश्व के महाद्वीप (Continent) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा ओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
विश्व के महाद्वीप संबंधित जानकारी | World’s Continent Related Knowledge in Hindi |
➣ एशिया महाद्वीप का क्षेत्रफल कितना है → 4,38,20,000 वर्ग किमी
➣ अफ्रीका महाद्वीप का क्षेत्रफल कितना है → 3,03,70,000 वर्ग किमी
➣ अफ्रीका महाद्वीप समग्र भूभाग का कितना प्रतिशत है → 20.4%
➣ उत्तरी अमेरिका महाद्वीप का क्षेत्रफल कितना है → 2,44,90,000 वर्ग किमी
➣ उत्तरी अमेरिका महाद्वीप समग्र भूभाग का कितना प्रतिशत है → 16.5%
➣ दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप का क्षेत्रफल कितना है → 1,78,40,000 वर्ग किमी
➣ दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप समग्र भूभाग का कितना प्रतिशत है → 11.8%
➣ यूरोप महाद्वीप का क्षेत्रफल कितना है → 1,01,80,000 वर्ग किमी
➣ यूरोप महाद्वीप समग्र भूभाग का कितना प्रतिशत है → 6.5%
➣ ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का क्षेत्रफल कितना है → 90,08,500 वर्ग किमी
➣ ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप समग्र भूभाग का कितना प्रतिशत है → 5.9%
➣ अंटार्कटिका महाद्वीप का क्षेत्रफल कितना है → 1,37,20,000 वर्ग किमी
➣ अंटार्कटिका महाद्वीप समग्र भूभाग का कितना प्रतिशत है → 9.6%
1) एशिया
➣ एशिया महाद्वीप का उच्चतम् बिन्दु माउण्ट एवरेस्ट कितना है → 8848 मीटर
➣ एशिया महाद्वीप का निम्नतम् बिन्दु मृत सागर कितना है → 118 मीटर
➣ एशिया में कुल देशों की संख्या कितनी है → 48
➣ क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा देश कौन-सा है → चीन
➣ क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा देश कौन-सा है → मालदीव/सिंगापुर
➣ सर्वाधिक सीमाओं वाला देश चीन कितने देशों की सीमाओं से जुड़ा है → 13
➣ एशिया महाद्वीप के अंतर्गत विश्व की कितनी जनसंख्या आती है → 60%
➣ अभ्रक के उत्पादन व भंडारण में कौन-सा देश पहले स्थान पर है → भारत
➣ लौह अयस्क के उत्पादन में कौन-सा देश प्रथम स्थान पर है → चीन
➣ विश्व का कितने प्रतिशत कोयला एवं पेट्रोलियम एशिया महाद्वीप में होता है → 60%
2) यूरोप
➣ यूरोप में कुल देशों की संख्या कितनी हैं → 50
➣ यूरोप में उच्चतम् बिन्दु माउंट एल्ब्रुस कितना है → 5633 मीटर
➣ यूरोप में निम्नतम् बिन्दु कैस्पियन सागर समुद्र तल से कितना नीचे है → 28 मीटर
➣ उत्तर का श्वेत शहर कौन-सा है → हेलसिंकी (फिनलैंड)
➣ बाल्टिक की कुंजी कौन कहलाता है → कोपेनहेगन
➣ विश्व की उत्तरतम् राजधानी कौन-सी है → रिकजेविक (आइसलैंड)
➣ फ्रांस एवं स्पेन की विभाजक कौन है → बिस्के की खाड़ी
➣ मेडिटेरेनियन की कुंजी कौन-सी है → जिब्राल्टर जलसंधि
➣ पाँच बंदरगाहों का शहर कौन-सा है → मॉस्को
➣ विश्व प्रसिद्ध ब्लैक फॉरेस्ट कहाँ स्थित है → जर्मनी
➣ विश्व का दूसरा बड़ा महाद्वीप कौन-सा है → अफ्रीका
➣ अफ्रीका महाद्वीप का सबसे ऊँचा स्थान माउंट किलिमंजारो समुद्र तल से कितने मीटर ऊँचा है → 5895 मीटर
➣ अफ्रीका महाद्वीप का सबसे नीचा स्थान कौन-सा है → अक्साई झील
➣ समुद्र तल से अक्साई झील की गहराई कितने मीटर है → 168
➣ अफ्रीका महाद्वीप में कुल देशों की संख्या कितनी है → 54
➣ अफ्रीका महाद्वीप में तटरेखा की कुल लंबाई कितनी है → 30539 किमी
➣ विश्व में सर्वाधिक मृत्यु दर एवं निम्नतम् जीवन प्रत्याशा वाला देश कौन-सा है → सियरा लियोन
➣ अफ्रीका को दक्षिणतम बिन्दु कौन-सा है → केप अगुल्हास
➣ किस शहर में नीली एवं श्वेत नील जुड़ती हैं → खारतूम
➣ कौन-सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है → जायरे
➣ विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है → सहारा
➣ आँसुओं का द्वार कौन कहलाता है → बॉब-अल-मंदेब
➣ कौन-सी नदी दक्षिण अफ्रीका तथा बोत्स्वाना के मध्य रेखा बनाती है → लिम्पोपो
4) उत्तर अमेरिका
➣ उत्तरी अमेरिका महाद्वीप के कुल देशों की संख्या कितनी है → 23
➣ उत्तरी अमेरिका का उच्चतम् बिन्दु कौन-सा है → माउंट मैकिन्ले (अलास्का)
➣ माउंट मैकिन्ले की ऊँचाई कितनी है → 6194 मीटर
➣ उत्तरी अमेरिका का निम्नतम बिन्द कौन-सा है → मृत घाटी (कैलिफोर्निया)
➣ मृत घाटी समुद्र तल से कितनी नीचे है → 86 मीटर
➣ रॉकीज से आने वाली गर्म पवनें क्या कहलाती हैं → चिनूक/स्नो अटर
➣ यूनाइटेड स्टेट का सबसे छोटा राज्य कौन-सा है → रोड आइसलैंड
➣ किस अनाज उत्पादन में उत्तरी अमेरिका विश्व में प्रथम स्थान पर है → मक्का
➣ अटलांटिक द्वीप समूह में शामिल देशों की संख्या कितनी है → 15
5) दक्षिण अमेरिका
➣ विश्व की सबसे बड़ी पर्वतमाला कौन-सी है → एंडीज
➣ एंडीज पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है → एकांकागुआ
➣ एकांकागुआ पर्वत चोटी कितनी ऊँचाई पर है → 6960 मीटर
➣ दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है → अमेजन
➣ अर्जेंटीना के पूर्व में कौन-से घास के मैदान हैं → पम्पास
➣ पम्पास के मैदानों में कौन सी घास पाई जाती है → अल्फाल्फा
➣ पराग्वे के निचले मैदानों में कौन-से प्रमुख घास के मैदान हैं → पनटाना
➣ चिली के किस क्षेत्र में विश्व के सबसे बड़े ताम्र भंडारों का संचय विद्यमान है → चुक्की कमारा
➣ दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप का सर्वाधिक कृषि प्रधान देश कौन-सा है → अर्जेंटीना
➣ कॉफी के उत्पादन में विश्व में प्रमुख कौन-सा देश है → ब्राजील
➣ दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के कुल देशों की संख्या कितनी है → 13
➣ दक्षिण अमेरिका का निम्नतम् बिन्दु कौन-सा है → वाल्डेस प्रायद्वीप
➣ वाल्डेस प्रायद्वीप समुद्र तल से कितने मीटर नीचे है → 40 मीटर
➣ मूल्यवान लकड़ियाँ पाए जाने वाला वन कौन-सा है → मोन्टाना
➣ आर्थिक समूह मर्कोसुर की स्थापना कब की गई → 1995
6) ऑस्ट्रेलिया
➣ क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन-सा है → ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप
➣ ऑस्ट्रेलिया कौन-से महाद्वीप के अंतर्गत हैं → ओशेनिया में
➣ विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति (ग्रेट बैरियर रीफ) कहाँ पाई जाती है → ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप
➣ ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में पाया जाने वाला कौन-सा जानवर पृथक् पहचान प्रदान करता है → कंगारू
➣ ऑस्ट्रेलिया किस धातु का मुख्य उत्पादक देश है → यूरेनियम
➣ ब्रोकेन हिल में किस धातु का उत्खनन होता है → सीसा
➣ ऑस्ट्रेलिया का उच्चतम् बिन्दु कौन-सा है → माउंट कोशिउस्को
➣ माउंट कोशिउस्को की ऊँचाई कितनी है → 2229 मीटर
➣ ऑस्ट्रेलिया को निम्नतम् बिन्दु कौन-सा है → ईरी झील
➣ ईरी झील समुद्र तल से कितनी नीचे है → 15 मीटर
➣ ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है → सिडनी
➣ सोने की खान के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है → कालगुर्ली
➣ ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन-सा है → पोर्ट जैक्सन
7) अंटार्कटिका
➣ पृथ्वी का सबसे ठंडा एवं शुष्क महाद्वीप कौन-सा है → अंटार्कटिका
➣ श्वेत महाद्वीप के नाम से कौन जाना जाता है → अंटार्कटिका
➣ अंटार्कटिका महाद्वीप का कितने प्रतिशत भाग बर्फ की चादर से ढका हुआ है → 98%
➣ बर्फ की चादर की मोटाई कितनी है → 1.6 किमी
➣ अंटार्कटिका के सबसे ऊँचे स्थल एल्सवर्थ पर्वत का कौन-सा स्थान है → विन्सन मेसिफ
➣ विन्सन मेसिफ की ऊँचाई कितनी है → 4897 मीटर
➣ अंटार्कटिका में स्थित झीलों की संख्या कितनी है → 70
➣ अंटार्कटिका की सबसे बड़ी झील कौन-सी हैं → वोस्टोक
➣ समुद्र तल से अंटार्कटिका की कितनी ऊँचाई है → 3 किमी
➣ वर्ष 1984 में अंटार्कटिका में जन्म लेने वाली पहली चिली की नागरिक कौन बनीं → पाब्लो कोमाको
➣ अंटार्कटिका संधि किस वर्ष अस्तित्व में आई → 1959
➣ अंटार्कटिका में तट रेख कितने किलोमीटर है → 17,968 किमी
➣ अंटार्कटिका का निम्नतम् बिन्दु वेंटले ट्रेन्च समुद्र तल से कितना नीचे है → 2540 मीटर
➣ अंटार्कटिका की सबसे लंबी नदी कौन-सी है → ओनिक्स
➣ सर्वप्रथम किसने अंटार्कटिका वृत्त पार किया → जेम्स कुक
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े देश
➣ रूस का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है → 41,70,98,242
➣ कनाडा का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है → 99,84,670
➣ अमेरिका का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है → 96,29,091
➣ चीन का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है → 95,98,094
➣ ब्राजील का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है → 85,14,577
➣ ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है → 76,92,024
➣ भारत का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है → 32,87,263
➣ अर्जेन्टीना का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है → 27,80,400
➣ कजाकिस्तान का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है → 27,24,900
➣ अल्जीरिया का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है → 23,81,741
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटे देश
➣ वेटिकन सिटी का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील है → 0.17
➣ मोनाको का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील हैं → 0.75
➣ नौरू का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील है → 8.1
➣ तुवालू का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील है → 10
➣ सैन मैरीनो का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील है → 23.6
➣ लीचेन्सटीन का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील हैं → 62
➣ मार्शल आइलैण्ड का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील है → 70
➣ कुक आइलैण्ड का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील है → 93
➣ नियू का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील हैं → 100
➣ सेंट किट्स एण्ड नेविस का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील है → 101
➣ मिस्र किन दो महासागर से घिरा हुआ देश है → अटलांटिक, हिन्द
➣ दक्षिण अफ्रीका किन दो महासागर से घिरा देश है → अटलांटिक, हिन्द
➣ मलेशिया किन दो महासागर से घिरा देश है → अटलांटिक, हिन्द
➣ थाइलैंड किन दो महासागर से घिरा देश है → अटलांटिक, हिन्द
➣ इजराइल किन दो महासागर से घिरा हैं → हिन्द, अटलांटिक
➣ नार्वे किन दो महासागर से घिरा देश है → आर्कटिक, अटलांटिक
➣ रसियन फेडरेशन किन तीन महासागर से घिरा हैं → आर्कटिक, अटलांटिक, प्रशांत
➣ कनाडा किन तीन महासागर से घिरा देश है → आर्कटिक, अटलांटिक, प्रशांत
➣ कोस्टारिका किन दो महासागर से घिरा देश हैं → अटलांटिक, प्रशांत
➣ ग्वाटेमाला किन दो महासागर से घिरा देश हैं → अटलांटिक, प्रशांत
➣ होन्डुरास किन दो महासागर से घिरा देश हैं → अटलांटिक, प्रशांत
➣ मेक्सिको किन दो महासागरों से घिरा देश है → अटलांटिक, प्रशांत
➣ निकारागुआ किन दो महासागर से घिरा देश है → अटलांटिक, प्रशांत
➣ पनामा किन दो महासागर से घिरा देश है → अटलांटिक, प्रशांत
➣ अमेरिका किन दो महासागर से घिरा देश है → आर्कटिक, प्रशांत
➣ चिली किन दो महासागर से घिरा देश है → अटलांटिक, प्रशांत
➣ कोलम्बिया किन दो महासागर से घिरा देश है → अटलांटिक, प्रशांत
➣ ऑस्ट्रेलिया किन दो महासागर से घिरा देश है → हिन्द, प्रशांत
एक से अधिक राजधानी वाले देश
➣ पोर्ट-नोवो तथा कोतोनाऊ राजधानियों वाला देश कौन-सा है → बेनिन➣ सुक्रे तथा लापाज राजधानियों वाला देश कौन-सा है → बोलिविया
➣ सेन्टियागो तथा वालपरेजो राजधानियों वाला देश कौन-सा है → चिली
➣ योमोसाउक्रो तथा आबीदजान राजधानियों वाला देश कौन-सा है → आइवरी कोस्ट
➣ क्वालालम्पुर तथा पुत्रजया राजधानियों वाला देश कौन-सा है → मलेशिया
➣ एम्सटर्डस तथा हेग राजधानियों वाला देश कौन-सा है → नीदरलैंड
➣ प्रिटोरिया, केपटाउन तथा ब्लोमफोन्टीन राजधानियों वाला देश कौन-सा → दक्षिण अफ्रीका
➣ श्री जयवर्धनपुरा तथा कोलम्बो किस देश की राजधानियाँ हैं → श्रीलंका
➣ म्बाब्ने तथा लोवाम्बा राजधानियों वाला देश कौन-सा है → स्वाजीलैंड
➣ डोडोमा तथा दार-ए-सलाम राजधानियों वाला देश कौन-सा है → तंजानिया
➣ अल आइन तथा बीर लेलू राजधानियों वाला देश कौन-सा है → पश्चिमी सहारा
देश एवं शहरों के पूर्व (प्राचीन) नाम
➣ वर्तमान इथोपिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → अबीसीनिया➣ वर्तमान अंकारा पूर्व में किस नाम से विख्यात था → अंगोरा
➣ वर्तमान लेसोथो पूर्व में किस नाम से विख्यात था → बोस्तोलैंड
➣ वर्तमान चेक गणराज्य और स्लोवाकिया पूर्व में किस नाम से विख्यात थे → बोहेमिया, मोराविया, चेकोस्लोवाकिया
➣ वर्तमान जकार्ता पूर्व में किस नाम से विख्यात था → बटाविया
➣ वर्तमान बेलीज पूर्व में किस नाम से विख्यात था → ब्रिटिश होन्डुरास
➣ वर्तमान म्यांमार पूर्व में किस नाम से विख्यात था → बर्मा
➣ वर्तमान बोत्सवाना पूर्व में किस नाम से विख्यात था → बेचुआनालैंड
➣ वर्तमान गुयाना पूर्व में किस नाम से विख्यात था → ब्रिटिश गयाना
➣ वर्तमान कम्बोडिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → कम्पूचिया
➣ वर्तमान केप केनेडी पूर्व में किस नाम से विख्यात था → केप केनरेवल
➣ वर्तमान श्रीलंका पूर्व में किस नाम से विख्यात था → सिलोन
➣ वर्तमान कोरिया (उत्तर व दक्षिण) पूर्व में किस नाम से विख्यात थे → चोसोन
➣ वर्तमान ओस्लो पूर्व में किस नाम से विख्यात था → क्रिस्टिनिया
➣ वर्तमान जायरे पूर्व में किस नाम से विख्यात था → कांगो
➣ वर्तमान इस्तान्बुल पूर्व में किस नाम से विख्यात था → कॉन्स्टैन्टिपोल
➣ वर्तमान ढाका पूर्व में किस नाम से विख्यात था → डक्का
➣ वर्तमान इंडोनेशिया पूर्व किस नाम से विख्यात था → डच ईस्ट इंडीज
➣ वर्तमान सूरीनाम पूर्व किस नाम से विख्यात था → डच गुयाना
➣ वर्तमान इक्वेटोरियल गिनिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → स्पेनिश गिनिया
➣ वर्तमान ताइवान पूर्व में किस नाम से विख्यात था → फारमोसा
➣ वर्तमान फ्रांस पूर्व में किस नाम से विख्यात था → गॉल
➣ वर्तमान घाना पूर्व में किस नाम से विख्यात था → गोल्ड कोस्ट
➣ वर्तमान दक्षिण नीदरलैंड पूर्व में किस नाम से विख्यात था → हालैण्ड
➣ वर्तमान जापान पूर्व में किस नाम से विख्यात था → निप्पन
➣ वर्तमान मलेशिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → मलाया
➣ वर्तमान मंचूरिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → मंचुकोड
➣ वर्तमान इराक पूर्व में किस नाम से विख्यात था → मेसोपोटामिया
➣ वर्तमान इन्डोनेशिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → नीदरलैंड ईस्ट इंडीज
➣ वर्तमान जाम्बिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → उत्तरी रोडेशिया
➣ वर्तमान मलावी पूर्व में किस नाम से विख्यात था → न्यासालैंड
➣ वर्तमान सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) पूर्व में किस नाम से विख्यात था → पेट्रोग्राड एवं लेनिनग्राड रसिया
➣ वर्तमान पूर्वी तिमोर या ईस्ट तिमोर पूर्व में किस नाम से विख्यात था → पुर्तगीज तिमोर
➣ वर्तमान बीजिंग पूर्व में किस नाम से विख्यात था → पीकिंग (चीन)
➣ वर्तमान ईरान पूर्व में किस नाम से विख्यात था → पर्शिया
➣ वर्तमान यांगून पूर्व में किस नाम से विख्यात था → रंगून
➣ वर्तमान जिम्बाब्वे पूर्व में किस नाम से विख्यात था → रोडेशिया
➣ वर्तमान हरारे पूर्व में किस नाम से विख्यात था → सेलिसबरी
➣ वर्तमान साइगॉन, दक्षिणी वियतनाम पूर्व में किस नाम से विख्यात था → हो-ची मिन्ह सिटी, वियतनाम
➣ वर्तमान थाइलैंड पूर्व में किस नाम से विख्यात था → स्याम (श्याम)
➣ वर्तमान नामीबिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका
➣ वर्तमान तंजानिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → टेंगानिका व जंजीबार जर्मन ईस्ट अफ्रीका
➣ वर्तमान लीबिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → ट्रीपोलीटानिया व साइरेनिका
➣ वर्तमान बुर्किना फासो पूर्व में किस नाम से विख्यात था → अपर वोल्टा
➣ वर्तमान डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो पूर्व में किस नाम से विख्यात था → जायरे
➣ वर्तमान उतरी रोडेशिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → जाम्बिया
➣ वर्तमान डेमोक्रेटिक सिक्लिक ऑफ द कांगो पूर्व में किस नाम से विख्यात था → बेल्जियम कांगो
➣ वर्तमान युनाइटेड अरब अमीरात पूर्व में किस नाम से विख्यात था → ट्रांसियल ओगान
➣ वर्तमान सर्बिया मोंटेनिग्रो पूर्व में किस नाम से विख्यात था → यूगोस्लाविया
➣ वर्तमान जिबूती पूर्व में किस नाम से विख्यात था → अफार्स एण्ड टेईयेटी
➣ वर्तमान जिम्बाबे पूर्व में किस नाम से विख्यात था → दक्षिण रोडेशिया
➣ वर्तमान मालागासी पूर्व में किस नाम से विख्यात था → मेडागास्कर
➣ वर्तमान गिनी पूर्व में किस नाम से विख्यात था → फ्रेंच गिनी
➣ वर्तमान बांग्लादेश पूर्व में किस नाम से विख्यात था → पूर्वी पाकिस्तान
➣ वर्तमान नाइजीरिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → बासुथोलैंड
➣ वर्तमान सोमालिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → वेनादिर
अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा और संबंधित देश
➣ भारत एवं चीन किस सीमा रेखा से संबद्ध हैं → मैकमोहन रेखा➣ रेडक्लिफ रेखा से संबद्ध कौन-से देश हैं → भारत एवं पाकिस्तान
➣ डूरंड रेखा से संबद्ध कौन-से देश हैं → अफगानिस्तान और भारत
➣ हिंडेनबर्ग रेखा से संबद्ध कौन-से देश हैं → जर्मनी एवं पोलैंड
➣ मैजिनो रेखा से संबद्ध कौन-से देश हैं → जर्मनी एवं फ्रांस
➣ मेनरहीम रेखा से संबद्ध कौन-से देश हैं → रूस एवं फिनलैंड
➣ सिगफ्रायड रेखा से संबद्ध कौन-से देश हैं → जर्मनी एवं फ्रांस
➣ आडरन्नेसी रेखा से संबद्ध कौन-से देश हैं → जर्मनी एवं पोलैंड
➣ मेगीनॉट रेखा से संबद्ध कौन-से देश हैं → जर्मनी एवं फ्रांस
➣ उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया देश किस समानांतर सीमा रेखा से संबद्ध हैं → 38वीं
➣ सं. रा. अमेरिका एवं कनाडा किस समानांतर रेखा से संबद्ध हैं → 49वीं
➣ कनाडा एवं यूनाइटेड स्टेट्स किस सीमा रेखा से संबद्ध हैं → मेडिसीन रेखा
➣ उत्तरी एवं दक्षिणी वियतनाम किस समानांतर सीमा रेखा से संबद्ध हैं → 17वीं
➣ पाकिस्तान एवं भारत (पाकिस्तान द्वारा निर्धारित परंतु भारत द्वारा अस्वीकृत) किस समानांतर सीमा रेखा से संबद्ध हैं → 24वीं
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।