संयुक्त राष्ट्र संघ और इसकी स्वतंत्र संस्थाएं | United Nations and its Independent Institutions in Hindi
इस लेख में आप संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) और इसकी स्वतंत्र संस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रतियोगिता परीक्षाओं की दृष्टि से यह लेख बहुत महत्वपूर्ण है।संयुक्त राष्ट्र संघ और इसकी स्वतंत्र संस्थाएं | United Nations and its Independent Institutions in Hindi |
संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations)
🔘 लीग ऑफ नेशंस की स्थापना कब हुई थी → 10 जनवरी, 1920
🔘 लीग ऑफ नेशंस की उत्तराधिकारी संस्था कौन-सी है → संयुक्त राष्ट्र संघ
🔘 विश्व की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय संस्था कौन-सी है → संयुक्त राष्ट्र संघ
🔘 संयुक्त राष्ट्र (United Nations) नाम किसने दिया था → अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई → 24 अक्टूबर, 1945
🔘 वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ में कितने राष्ट्र सदस्य हैं → 193
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ है → न्यूयॉर्क
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के ध्वज पर किसका मानचित्र है → विश्व का
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ ने कितनी भाषाओं को मान्यता दी है → 6
🔘 संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त भाषाएँ कौन-कौन सी हैं → अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, अरबी, स्पेनिश व रूसी
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यकारी भाषाएँ कौन-कौन-सी हैं → अंग्रेजी एवं फ्रेंच
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव कौन थे → त्रिग्वेली (नॉर्वे)
🔘 विमान दुर्घटना में मरने वाले संयुक्त राष्ट्र महासचिव कौन थे → डैग हैमर शोल्ड (स्वीडन)
🔘 संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफी अन्नान व संयुक्त राष्ट्र को नोबेल पुरस्कार से कब सम्मानित किया गया → 10 दिसंबर, 2001 को
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के संविधान को क्या कहते हैं → चार्टर
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर की प्रस्तावना किसने की थी → फिल्ड मार्शल स्मट्स ने
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय के लिए 17 एकड़ भूमि किसने दान दी थी → जॉन डी. रॉकफे
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्माण में संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर पर कितने देशों ने हस्ताक्षर किए थे → 51 देशों ने
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा की पहली बैठक कब संपन्न हुई → 4 जनवरी 1946 में
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय मैनहट्टन द्वीप पर बनाया गया है। न्यूयॉर्क स्थित मैनहट्टन द्वीप पर बने इस मुख्यालय में कितनी मंजिलें हैं → 39 मंजिलें
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने प्रमुख अंग हैं → 6
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख अंग कौन-कौन-से हैं → महासभा, सुरक्षा परिषद, आर्थिक एवं सामाजिक परिषद,
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय, न्यास परिषद तथा सचिवालय
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यपालिका क्या है → सुरक्षा परिषद
🔘 सुरक्षा परिषद में कुल कितने सदस्य होते हैं → 15
🔘 सुरक्षा परिषद में कितने स्थायी सदस्य हैं → 5
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य कौन-से राष्ट्र हैं → अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन व फ्रांस
🔘 सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्यों की संख्या कितनी होती है → 10
🔘 सुरक्षा परिषद में किन सदस्यों को वीटो प्राप्त है → अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन व फ्रांस
🔘 ‘विश्व का पुलिसमैन' किसे कहते हैं → सुरक्षा परिषद
🔘 किस देश ने अब तक सर्वाधिक बार वीटो का प्रयोग किया है → रूस
🔘 अमेरिका ने सर्वप्रथम वीटो का प्रयोग कब किया था → 1971 में
🔘 विश्व की लघु संसद किसे कहते हैं → संयुक्त राष्ट्र महासभा
🔘 प्रत्येक राष्ट्र महासभा में ज्यादा से ज्यादा कितने प्रतिनिधि भेज सकता है → पाँच
🔘 पाँचों प्रतिनिधियों का कितना वोट माना जाता है → एक
🔘 संयक्त राष्ट्र के बजट को कौन नियंत्रित करता है → महासभा
🔘 सुरक्षा परिषद की अनुशंसा पर नए सदस्य राष्ट्रों का चयन कौन करता है → महासभा
🔘 महासभा का प्रत्येक वर्ष में अधिवेशन कब होता है →सितंबर माह के तीसरे मंगलवार को
🔘 महासभा का मुख्यालय कहाँ पर है → न्यूयॉर्क में
🔘 सुरक्षा परिषद का मुख्यालय कहाँ पर है →न्यूयॉर्क में
🔘 सुरक्षा परिषद में 5 सदस्य अफ्रीकी-एशियाई, 2 सदस्य लैटिन अमेरिकी, 2 सदस्य पश्चिमी यूरोपीय तथा 1 सदस्य पूर्वी यूरोपीय अस्थायी रूप से चुने जाते हैं, क्या यह सत्य है → सत्य है
🔘 सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है → 2 वर्ष
🔘 भारत ने 1 माह के लिए सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कब की थी → 1 अक्टूबर, 1991 में
🔘 अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है → सुरक्षा परिषद की
🔘 सुरक्षा परिषद में किसी प्रस्ताव को पास करने के लिए वीटो प्राप्त देशों सहित 15 में से कितने देश सहमत होने चाहिए → 9 देश
🔘 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य संबंधी कार्यों का निष्पादन कौन करता है → आर्थिक एवं सामाजिक परिषद
🔘 आर्थिक और सामाजिक परिषद का मुख्यालय कहाँ है → न्यूयॉर्क में
🔘 आर्थिक और सामाजिक परिषद में महासभा द्वारा अपने दो-तिहाई बहुमत में द्वारा चयनित राष्ट्रों की संख्या कितनी है → 54 राष्ट्र
🔘 यूरोप की आर्थिक समिति (ECE) का मुख्यालय कहाँ है → जेनेवा (स्विट्जरलैंड)
🔘 एशियाई आर्थिक तथा सामाजिक समिति (ESCAP) का मुख्यालय कहाँ है → बैंकॉक (थाइलैंड)
🔘 लैटिन अमेरिकी आर्थिक समिति (ECLA) का मुख्यालय कहाँ है → सैंटियागो (चिली)
🔘 अफ्रीकी आर्थिक समिति (ECA) का मुख्यालय कहाँ है → आदिस अबाबा (इथोपिया)
🔘 पश्चिम एशियाई आर्थिक समिति (ECWA) का मुख्यालय कहाँ है → बगदाद (इराक)
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है → द हेग (नीदरलैंडस)
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के संविधान में कितने अध्याय व अनुच्छेद हैं → 5 अध्याय व 70 अनुच्छेद
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कितनी है → 15
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कितने समय के लिए की जाती है → 9 वर्ष
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन थे → डॉ. नगेन्द्र सिंह
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कितने न्यायाधीश प्रत्येक 3 वर्ष बाद सेवानिवृत्त होते हैं → 5 न्यायाधीश
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की कार्यकारी भाषाएँ कौन-सी हैं → अंग्रेजी एवं फ्रेंच
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीशों की नियुक्ति के संबंध में मुख्य शर्त क्या है → दो न्यायाधीश एक देश से नहीं चुने जा सकते
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीशों का निर्वाचन कौन करता है → महासभा तथा सुरक्षा परिषद
🔘 क्या अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश सत्र समाप्ति के बाद पुनः निर्वाचित हो सकते हैं → हां
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में महासभा न्यायाधीशों की नियुक्ति किसकी अनुशंसा पर करती है → सुरक्षा परिषद
🔘 न्यास परिषद का मुख्यालय कहाँ पर हैं → न्यूयॉर्क
🔘 न्यास परिषद का भार किन-किन राष्ट्रों को दिया गया है → अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड
🔘 ILO की स्थापना कब हुई → 11 अप्रैल, 1919 में
🔘 ILO का मुख्यालय कहाँ है → जेनेवा (स्विट्जरलैंड)
🔘 ILO का उद्देश्य क्या है → श्रमिकों की स्थिति में सुधार लाना
🔘 ILO को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार दिया गया → 1969 में
🔘 ILO में सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 186
🔘 FAO की स्थापना कब हुई → 16 अप्रैल, 1945 में
🔘 FAO का मुख्यालय कहाँ है → रोम (इटली)
🔘 FAO का मुख्य उद्देश्य क्या है → कृषि एवं पोषण स्तर में सुधार लाना
🔘 FAO के वर्तमान में कितने सदस्य देश हैं → 194
🔘 विश्व बैंक की स्थापना कब हुई → 22 जुलाई, 1944 में
🔘 विश्व बैंक ने कार्य कब प्रारम्भ किया → 1945 में
🔘 विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ पर है → वाशिंगटन (अमेरिका)
🔘 विश्व बैंक के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 189
🔘 पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंक कौन-सा है → विश्व बैंक
🔘 अंतरराष्ट्रीय पुनर्निमाण एवं विकास बैंक (IBRD), अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC), अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA), मल्टीलेटरल निवेश गारंटी एजेंसी (MIGA), निवेश संबंधी विवादों के निपटारे के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय केंद्र (ICSID) को क्या कहा जाता है → विश्व बैंक
🔘 अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम की स्थापना कब हुई → 1956 में
🔘 विकासमान देशों में निजी निवेशकों की भागीदारी के साथ निजी क्षेत्र के उपक्रमों एवं परियोजनाओं को वित्त और परामर्श प्रदान करना किस निगम का कार्य है → अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम
🔘 अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 184
🔘 अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA) की स्थापना कब हुई → 1960 ई. में
🔘 ऐसे गरीब देशों को भारी रियायती शर्तों पर धन उपलब्ध कराना आईबीआरडी से सेवा प्राणों को लेने में समर्थ नहीं हैं, यह किसका कार्य है → IDA
🔘 IDA ऋण मुख्यतः कितने डॉलर प्रति व्यक्ति वार्षिक आय से कम देशों को दिये जाते हैं → 895 डॉलर प्रति व्यक्ति
🔘 बहुपक्षीय निवेश प्रत्याभूति एजेंसी (MIGA) की स्थापना कब हुई → 1988
🔘 MIGA का मुख्य कार्य क्या है → विकासमान देशों में विदेशी निवेश को प्रोत्साहन देने में सहायता करना
🔘 MIGA की सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 180
🔘 निवेश संबंधी विवादों के निपटारे के निमित्त अंतरराष्ट्रीय केंद्र (ICSID) की स्थापना कब हुई → 1966
🔘 सरकारों एवं विदेशी निजी निवेशकों के मध्य निवेश संबंधी विवादों के समझौते या पंचनिर्णय द्वारा निपटारे के लिए सुविधाएं प्रदान करना किसका मुख्य कार्य है → ICSID
🔘 ICSID के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 160
उद्देश्य - एक ऐसी प्रणाली का विकास करना जिससे सदस्य देशों को विदेशी विनिमय की सुविधा हो, अंतरराष्ट्रीय व्यापार को प्रोत्साहन मिले और सदस्य देशों की आर्थिक उन्नति हो।
🔘 IMF की स्थापना का श्रेय किस सम्मेलन को दिया जाता है → ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
🔘 IMF की स्थापना कब हुई → 22 जुलाई, 1944 में
🔘 IMF ने कार्य करना कब शुरू किया → 27 दिसंबर, 1945
🔘 IMF का मुख्यालय कहाँ हैं → वाशिंगटन (अमेरिका)
🔘 IMF के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 189
🔘 लीग ऑफ नेशंस की स्थापना कब हुई थी → 10 जनवरी, 1920
🔘 लीग ऑफ नेशंस की उत्तराधिकारी संस्था कौन-सी है → संयुक्त राष्ट्र संघ
🔘 विश्व की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय संस्था कौन-सी है → संयुक्त राष्ट्र संघ
🔘 संयुक्त राष्ट्र (United Nations) नाम किसने दिया था → अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई → 24 अक्टूबर, 1945
🔘 वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ में कितने राष्ट्र सदस्य हैं → 193
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ है → न्यूयॉर्क
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के ध्वज पर किसका मानचित्र है → विश्व का
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ ने कितनी भाषाओं को मान्यता दी है → 6
🔘 संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त भाषाएँ कौन-कौन सी हैं → अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, अरबी, स्पेनिश व रूसी
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यकारी भाषाएँ कौन-कौन-सी हैं → अंग्रेजी एवं फ्रेंच
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव कौन थे → त्रिग्वेली (नॉर्वे)
🔘 विमान दुर्घटना में मरने वाले संयुक्त राष्ट्र महासचिव कौन थे → डैग हैमर शोल्ड (स्वीडन)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव, देश व उनका कार्यकाल
महासचिव | देश | कार्यकाल |
त्रिग्वेली | नॉर्वे | (1946-53) |
डैग हैमर शोल्ड | स्वीडन | (1953-61) |
यू थांट | म्यांमार | (1961-71) |
कुर्त वाल्दहीम | ऑस्ट्रिया | (1972-81) |
जेवियर पेरेज द कुइयार | पेरू | (1982-91) |
डॉ. बुतरस घाली | मिस्र | (1992-96) |
कोफी अन्नान | घाना | (1997-2006) |
बान की मून | दक्षिण कोरिया | (2007-2016) |
एंटोनियो गुतेरस | पुर्तगाल | (2017-अब तक) |
🔘 संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफी अन्नान व संयुक्त राष्ट्र को नोबेल पुरस्कार से कब सम्मानित किया गया → 10 दिसंबर, 2001 को
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के संविधान को क्या कहते हैं → चार्टर
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर की प्रस्तावना किसने की थी → फिल्ड मार्शल स्मट्स ने
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय के लिए 17 एकड़ भूमि किसने दान दी थी → जॉन डी. रॉकफे
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्माण में संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर पर कितने देशों ने हस्ताक्षर किए थे → 51 देशों ने
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा की पहली बैठक कब संपन्न हुई → 4 जनवरी 1946 में
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय मैनहट्टन द्वीप पर बनाया गया है। न्यूयॉर्क स्थित मैनहट्टन द्वीप पर बने इस मुख्यालय में कितनी मंजिलें हैं → 39 मंजिलें
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने प्रमुख अंग हैं → 6
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख अंग कौन-कौन-से हैं → महासभा, सुरक्षा परिषद, आर्थिक एवं सामाजिक परिषद,
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय, न्यास परिषद तथा सचिवालय
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यपालिका क्या है → सुरक्षा परिषद
🔘 सुरक्षा परिषद में कुल कितने सदस्य होते हैं → 15
🔘 सुरक्षा परिषद में कितने स्थायी सदस्य हैं → 5
🔘 संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य कौन-से राष्ट्र हैं → अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन व फ्रांस
🔘 सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्यों की संख्या कितनी होती है → 10
🔘 सुरक्षा परिषद में किन सदस्यों को वीटो प्राप्त है → अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन व फ्रांस
🔘 ‘विश्व का पुलिसमैन' किसे कहते हैं → सुरक्षा परिषद
🔘 किस देश ने अब तक सर्वाधिक बार वीटो का प्रयोग किया है → रूस
🔘 अमेरिका ने सर्वप्रथम वीटो का प्रयोग कब किया था → 1971 में
🔘 विश्व की लघु संसद किसे कहते हैं → संयुक्त राष्ट्र महासभा
🔘 प्रत्येक राष्ट्र महासभा में ज्यादा से ज्यादा कितने प्रतिनिधि भेज सकता है → पाँच
🔘 पाँचों प्रतिनिधियों का कितना वोट माना जाता है → एक
🔘 संयक्त राष्ट्र के बजट को कौन नियंत्रित करता है → महासभा
🔘 सुरक्षा परिषद की अनुशंसा पर नए सदस्य राष्ट्रों का चयन कौन करता है → महासभा
🔘 महासभा का प्रत्येक वर्ष में अधिवेशन कब होता है →सितंबर माह के तीसरे मंगलवार को
🔘 महासभा का मुख्यालय कहाँ पर है → न्यूयॉर्क में
🔘 सुरक्षा परिषद का मुख्यालय कहाँ पर है →न्यूयॉर्क में
🔘 सुरक्षा परिषद में 5 सदस्य अफ्रीकी-एशियाई, 2 सदस्य लैटिन अमेरिकी, 2 सदस्य पश्चिमी यूरोपीय तथा 1 सदस्य पूर्वी यूरोपीय अस्थायी रूप से चुने जाते हैं, क्या यह सत्य है → सत्य है
🔘 सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है → 2 वर्ष
🔘 भारत ने 1 माह के लिए सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कब की थी → 1 अक्टूबर, 1991 में
🔘 अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है → सुरक्षा परिषद की
🔘 सुरक्षा परिषद में किसी प्रस्ताव को पास करने के लिए वीटो प्राप्त देशों सहित 15 में से कितने देश सहमत होने चाहिए → 9 देश
🔘 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य संबंधी कार्यों का निष्पादन कौन करता है → आर्थिक एवं सामाजिक परिषद
🔘 आर्थिक और सामाजिक परिषद का मुख्यालय कहाँ है → न्यूयॉर्क में
🔘 आर्थिक और सामाजिक परिषद में महासभा द्वारा अपने दो-तिहाई बहुमत में द्वारा चयनित राष्ट्रों की संख्या कितनी है → 54 राष्ट्र
🔘 यूरोप की आर्थिक समिति (ECE) का मुख्यालय कहाँ है → जेनेवा (स्विट्जरलैंड)
🔘 एशियाई आर्थिक तथा सामाजिक समिति (ESCAP) का मुख्यालय कहाँ है → बैंकॉक (थाइलैंड)
🔘 लैटिन अमेरिकी आर्थिक समिति (ECLA) का मुख्यालय कहाँ है → सैंटियागो (चिली)
🔘 अफ्रीकी आर्थिक समिति (ECA) का मुख्यालय कहाँ है → आदिस अबाबा (इथोपिया)
🔘 पश्चिम एशियाई आर्थिक समिति (ECWA) का मुख्यालय कहाँ है → बगदाद (इराक)
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice)
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना कब हुई → 3 अप्रैल, 1946🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है → द हेग (नीदरलैंडस)
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के संविधान में कितने अध्याय व अनुच्छेद हैं → 5 अध्याय व 70 अनुच्छेद
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कितनी है → 15
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कितने समय के लिए की जाती है → 9 वर्ष
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन थे → डॉ. नगेन्द्र सिंह
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कितने न्यायाधीश प्रत्येक 3 वर्ष बाद सेवानिवृत्त होते हैं → 5 न्यायाधीश
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की कार्यकारी भाषाएँ कौन-सी हैं → अंग्रेजी एवं फ्रेंच
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीशों की नियुक्ति के संबंध में मुख्य शर्त क्या है → दो न्यायाधीश एक देश से नहीं चुने जा सकते
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीशों का निर्वाचन कौन करता है → महासभा तथा सुरक्षा परिषद
🔘 क्या अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश सत्र समाप्ति के बाद पुनः निर्वाचित हो सकते हैं → हां
🔘 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में महासभा न्यायाधीशों की नियुक्ति किसकी अनुशंसा पर करती है → सुरक्षा परिषद
🔘 न्यास परिषद का मुख्यालय कहाँ पर हैं → न्यूयॉर्क
🔘 न्यास परिषद का भार किन-किन राष्ट्रों को दिया गया है → अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labour Organization)
🔘 आईएलओ (ILO) का पूरा नाम क्या है → अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन🔘 ILO की स्थापना कब हुई → 11 अप्रैल, 1919 में
🔘 ILO का मुख्यालय कहाँ है → जेनेवा (स्विट्जरलैंड)
🔘 ILO का उद्देश्य क्या है → श्रमिकों की स्थिति में सुधार लाना
🔘 ILO को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार दिया गया → 1969 में
🔘 ILO में सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 186
खाद्य एवं कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization)
🔘 एफएओ (FAO) का पूरा नाम क्या है → खाद्य एवं कृषि संगठन🔘 FAO की स्थापना कब हुई → 16 अप्रैल, 1945 में
🔘 FAO का मुख्यालय कहाँ है → रोम (इटली)
🔘 FAO का मुख्य उद्देश्य क्या है → कृषि एवं पोषण स्तर में सुधार लाना
🔘 FAO के वर्तमान में कितने सदस्य देश हैं → 194
विश्व बैंक (World Bank)
🔘 विश्व बैंक की स्थापना का श्रेय किस सम्मेलन को जाता है → ब्रेटन वुड्स सम्मेलन🔘 विश्व बैंक की स्थापना कब हुई → 22 जुलाई, 1944 में
🔘 विश्व बैंक ने कार्य कब प्रारम्भ किया → 1945 में
🔘 विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ पर है → वाशिंगटन (अमेरिका)
🔘 विश्व बैंक के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 189
🔘 पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंक कौन-सा है → विश्व बैंक
🔘 अंतरराष्ट्रीय पुनर्निमाण एवं विकास बैंक (IBRD), अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC), अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA), मल्टीलेटरल निवेश गारंटी एजेंसी (MIGA), निवेश संबंधी विवादों के निपटारे के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय केंद्र (ICSID) को क्या कहा जाता है → विश्व बैंक
🔘 अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम की स्थापना कब हुई → 1956 में
🔘 विकासमान देशों में निजी निवेशकों की भागीदारी के साथ निजी क्षेत्र के उपक्रमों एवं परियोजनाओं को वित्त और परामर्श प्रदान करना किस निगम का कार्य है → अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम
🔘 अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 184
🔘 अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA) की स्थापना कब हुई → 1960 ई. में
🔘 ऐसे गरीब देशों को भारी रियायती शर्तों पर धन उपलब्ध कराना आईबीआरडी से सेवा प्राणों को लेने में समर्थ नहीं हैं, यह किसका कार्य है → IDA
🔘 IDA ऋण मुख्यतः कितने डॉलर प्रति व्यक्ति वार्षिक आय से कम देशों को दिये जाते हैं → 895 डॉलर प्रति व्यक्ति
🔘 बहुपक्षीय निवेश प्रत्याभूति एजेंसी (MIGA) की स्थापना कब हुई → 1988
🔘 MIGA का मुख्य कार्य क्या है → विकासमान देशों में विदेशी निवेश को प्रोत्साहन देने में सहायता करना
🔘 MIGA की सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 180
🔘 निवेश संबंधी विवादों के निपटारे के निमित्त अंतरराष्ट्रीय केंद्र (ICSID) की स्थापना कब हुई → 1966
🔘 सरकारों एवं विदेशी निजी निवेशकों के मध्य निवेश संबंधी विवादों के समझौते या पंचनिर्णय द्वारा निपटारे के लिए सुविधाएं प्रदान करना किसका मुख्य कार्य है → ICSID
🔘 ICSID के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 160
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund)
उद्देश्य - एक ऐसी प्रणाली का विकास करना जिससे सदस्य देशों को विदेशी विनिमय की सुविधा हो, अंतरराष्ट्रीय व्यापार को प्रोत्साहन मिले और सदस्य देशों की आर्थिक उन्नति हो।🔘 IMF की स्थापना का श्रेय किस सम्मेलन को दिया जाता है → ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
🔘 IMF की स्थापना कब हुई → 22 जुलाई, 1944 में
🔘 IMF ने कार्य करना कब शुरू किया → 27 दिसंबर, 1945
🔘 IMF का मुख्यालय कहाँ हैं → वाशिंगटन (अमेरिका)
🔘 IMF के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 189
यह भी पढ़ें:-
संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं सांस्कृतिक संगठन (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization)
🔘 UNESCO का पूरा नाम क्या है → संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं सांस्कृतिक संगठन
🔘 UNESCO की स्थापना कब हुई → 4 नवंबर, 1945 में
🔘 UNESCO का मुख्यालय कहाँ हैं → पेरिस (फ्रांस) में
🔘 UNESCO में कितने सदस्य देश हैं → 195
🔘 UNESCO का उद्देश्य क्या है → सदस्य देशों के बीच शांति, शिक्षा विज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग करना
🔘 भारत के कितने स्थल सांस्कृतिक विरासत यूनेस्को (UNESCO) की सूची में शामिल हैं → 35
🔘 यूनीसेफ का मुख्यालय कहाँ है → न्यूयॉर्क
🔘 UNICEF की स्थापना कब हुई → 1946 में
🔘 UNICEF में कितने सदस्य देश हैं → 192
🔘 UNICEF का क्या उद्देश्य है → स्वास्थ्य, पोषण द्वारा विश्व भर के बच्चों के कल्याण हेतु कार्य करना
🔘 UNIDO का पूरा नाम क्या है → संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन
🔘 WIPO का पूरा नाम क्या है → विश्व बौद्धिक संपदा संगठन
🔘 WIPO की स्थापना कब हुई → 1967 में
🔘 WIPO का मुख्यालय कहाँ है → जेनेवा में
🔘 WIPO का उद्देश्य क्या है → बौद्धिक संपदाओं का आकलन तथा उनसे संबंधित समझौतों को संपन्न करना
🔘 WIPO में कितने सदस्य देश हैं → 188
🔘 ITU का मुख्यालय कहाँ है → जेनेवा में
🔘 ITU की स्थापना कब हुई → 1865 में
🔘 ITU के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 193
🔘 ITU का उद्देश्य क्या है → दूरसंचार के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना
🔘 ITU संयुक्त राष्ट्र से कब संबद्ध हुआ → 1947 में
🔘 ICAO का मुख्यालय कहाँ है → मांट्रियल (कनाडा)
🔘 ICAO के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 191
🔘 ICAO की स्थापना कब हुई → 7 दिसंबर, 1947 को
🔘 ICAO का उद्देश्य क्या है → नागरिक उड्डयन की समस्याओं का अध्ययन तथा समाधान प्रस्तुत करना
🔘 IMO का मुख्यालय कहाँ है → लंदन
🔘 IMO की स्थापना कब हुई → 7 मार्च, 1948 को
🔘 IMO के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 171
🔘 IMO का उद्देश्य क्या है → नौपरिवहन के क्षेत्र में सुरक्षा नियमों का निर्धारण
🔘 WMO की स्थापना कब हुई → 1950 में
🔘 WMO का मुख्यालय कहाँ है → जेनेवा में
🔘 WMO के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 191
🔘 WMO के उद्देश्य क्या हैं → मौसम विज्ञान के क्षेत्र में शोध एवं प्रशिक्षण को प्रोत्साहन देना
🔘 WMO संयुक्त राष्ट्र की संस्था कब बना → 1951 में
🔘 UPU का मुख्यालय कहाँ है → बर्न (स्विट्जरलैंड)
🔘 UPU की स्थापना कब हुई → 9 अक्टूबर, 1874 में
🔘 UPU के सदस्य देशों की संख्या कितनी हैं → 192
🔘 UPU संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था कब बना → 1948
🔘 UPU का उद्देश्य क्या है → लोगों के बीच संचार सेवा में वृद्धि
🔘 WTO की स्थापना कब हुई → 1970
🔘 WTO संयुक्त राष्ट्र संघ के अधीन कब हुआ → 1974 में
🔘 WTO का मुख्यालय कहाँ है → मैड्रिड (स्पेन) में
🔘 WTO के सदस्य देशों की संख्या कितनी हैं → 156
🔘 WTO का उद्देश्य क्या है → पर्यटन के अनुकूल पर्यावरणीय एवं सामाजिक स्थितियों की रचना में सहयोग
🔘 WHO की स्थापना कब हुई → 1948 में
🔘 WHO का मुख्यालय कहाँ है → जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में
🔘 WHO के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 194
🔘 WHO का उद्देश्य क्या है → सम्पूर्ण विश्व के लोगों को स्वास्थ्य का उच्च स्तर प्रदान करना
🔘 IAEA की स्थापना कब हुई → 1957 में
🔘 IAEA का मुख्यालय कहाँ है → वियना (ऑस्ट्रिया) में
🔘 IAEA के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 167
🔘 IAEA को शान्ति का नोबेल पुरस्कार कब मिला → वर्ष 2005 में
🔘 IAEA का उद्देश्य क्या है → शान्तिपूर्ण उद्देश्य हेतु परमाणु ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन देना
🔘 UNHCR की स्थापना कब हुई → 1950 में
🔘 UNHCR का मुख्यालय कहाँ है → जेनेवा (स्विट्जरलैंड)
🔘 UNHCR के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 125
🔘 UNHCR को कब-कब नोबेल पुरस्कार मिले → 1954 एवं 1981 में
🔘 UNHCR का उद्देश्य क्या है → शरणार्थियों के पुनर्जीवन के निर्माण हेतु सहयोग एवं वित्तीय सहायता देना
🔘 UNFPA की स्थापना कब हुई → 1967 में
🔘 UNFPA का मुख्यालय कहाँ है → न्यूयॉर्क
🔘 UNFPA के सदस्य देशों की संख्या कितनी हैं → 140
🔘 UNFPA का उद्देश्य क्या है → जनसंख्या नियन्त्रण एवं जीवन के बेहतर स्तर हेतु प्रयत्नशील
🔘 UNDP की स्थापना कब हुई → 1966 में
🔘 UNDP का मुख्यालय कहाँ है→ न्यूयॉर्क
🔘 UNDP के सदस्य देशों की संख्या कितनी हैं → 177
🔘 UNDP का उद्देश्य क्या है → सामाजिक, आर्थिक तथा जीवन के बेहतर स्तर के लक्ष्य की प्राप्ति
🔘 UNEP की स्थापना कब हुई → 1972 में
🔘 UNEP का मुख्यालय कहा है→ नैरोबी ( केन्या)
🔘 UNEP का उद्देश्य क्या है→ पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण
🔘 IFAD की स्थापना कब हुई → 1977 में
🔘 IFAD का मुख्यालय कहाँ है → रोम (इटली) में
🔘 IFAD सदस्य देशों की संख्या कितनी है→ 176
🔘 IFAD का उद्देश्य क्या है → निम्नवर्गीय लोगों को सही खाद्य तथा पोषाहार उपलब्ध कराना
🔘 CTET की स्थापना कब हुई→ 19 नवंबर, 1996 में
🔘 CTBT का मुख्यालय कहाँ है → वियना
🔘 CTBT का उद्देश्य क्या है→ विश्व में कहीं भी हो सकने वाले परमाणु परीक्षणों पर अंतरराष्ट्रीय निगरानी व्यवस्था तथा इससे संबंधित आंकड़ो को अंतरराष्ट्रीय केंद्र स्थापित करना
विश्व के प्रमुख संगठन संबंधित जानकारी
महत्वपूर्ण विश्व सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
नोबेल पुरस्कार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं सांस्कृतिक संगठन (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization)
🔘 UNESCO का पूरा नाम क्या है → संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं सांस्कृतिक संगठन
🔘 UNESCO की स्थापना कब हुई → 4 नवंबर, 1945 में
🔘 UNESCO का मुख्यालय कहाँ हैं → पेरिस (फ्रांस) में
🔘 UNESCO में कितने सदस्य देश हैं → 195
🔘 UNESCO का उद्देश्य क्या है → सदस्य देशों के बीच शांति, शिक्षा विज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग करना
🔘 भारत के कितने स्थल सांस्कृतिक विरासत यूनेस्को (UNESCO) की सूची में शामिल हैं → 35
संयुक्त राष्ट्र बाल संकट कोष (United Nations International Children's Emergency Fund)
🔘 UNICEF का पूरा नाम क्या है → संयुक्त राष्ट्र बाल संकट कोष🔘 यूनीसेफ का मुख्यालय कहाँ है → न्यूयॉर्क
🔘 UNICEF की स्थापना कब हुई → 1946 में
🔘 UNICEF में कितने सदस्य देश हैं → 192
🔘 UNICEF का क्या उद्देश्य है → स्वास्थ्य, पोषण द्वारा विश्व भर के बच्चों के कल्याण हेतु कार्य करना
संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (United Nations Industrial Development Organization)
उद्देश्य - विश्व भर में लोगों की आर्थिक समृद्धि, तथा जीवन स्तर में सुधार के लिए औद्योगिक आधार तैयार करना।
🔘 UNIDO का पूरा नाम क्या है → संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन
🔘 UNIDO की स्थापना कब हुई → 1 जनवरी, 1967
🔘 UNIDO का मुख्यालय कहाँ है → वियना (ऑस्ट्रिया) में
🔘 UNIDO के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 169
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organization)
🔘 WIPO का पूरा नाम क्या है → विश्व बौद्धिक संपदा संगठन🔘 WIPO की स्थापना कब हुई → 1967 में
🔘 WIPO का मुख्यालय कहाँ है → जेनेवा में
🔘 WIPO का उद्देश्य क्या है → बौद्धिक संपदाओं का आकलन तथा उनसे संबंधित समझौतों को संपन्न करना
🔘 WIPO में कितने सदस्य देश हैं → 188
अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union)
🔘 ITU का पूरा नाम क्या है → अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ🔘 ITU का मुख्यालय कहाँ है → जेनेवा में
🔘 ITU की स्थापना कब हुई → 1865 में
🔘 ITU के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 193
🔘 ITU का उद्देश्य क्या है → दूरसंचार के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना
🔘 ITU संयुक्त राष्ट्र से कब संबद्ध हुआ → 1947 में
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संस्थान (International Civil Aviation Organization)
🔘 ICAO का पूरा नाम क्या है → अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संस्थान🔘 ICAO का मुख्यालय कहाँ है → मांट्रियल (कनाडा)
🔘 ICAO के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 191
🔘 ICAO की स्थापना कब हुई → 7 दिसंबर, 1947 को
🔘 ICAO का उद्देश्य क्या है → नागरिक उड्डयन की समस्याओं का अध्ययन तथा समाधान प्रस्तुत करना
अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (International Maritime Organization)
🔘 IMO का पूरा नाम क्या है → अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन🔘 IMO का मुख्यालय कहाँ है → लंदन
🔘 IMO की स्थापना कब हुई → 7 मार्च, 1948 को
🔘 IMO के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 171
🔘 IMO का उद्देश्य क्या है → नौपरिवहन के क्षेत्र में सुरक्षा नियमों का निर्धारण
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organization)
🔘 WMO का पूरा नाम क्या है → विश्व मौसम विज्ञान संगठन🔘 WMO की स्थापना कब हुई → 1950 में
🔘 WMO का मुख्यालय कहाँ है → जेनेवा में
🔘 WMO के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 191
🔘 WMO के उद्देश्य क्या हैं → मौसम विज्ञान के क्षेत्र में शोध एवं प्रशिक्षण को प्रोत्साहन देना
🔘 WMO संयुक्त राष्ट्र की संस्था कब बना → 1951 में
विश्व डाक संघ (Universal Postal Union)
🔘 UPU का पूरा नाम क्या है → विश्व डाक संघ🔘 UPU का मुख्यालय कहाँ है → बर्न (स्विट्जरलैंड)
🔘 UPU की स्थापना कब हुई → 9 अक्टूबर, 1874 में
🔘 UPU के सदस्य देशों की संख्या कितनी हैं → 192
🔘 UPU संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था कब बना → 1948
🔘 UPU का उद्देश्य क्या है → लोगों के बीच संचार सेवा में वृद्धि
विश्व पर्यटन संगठन (World Trade Organization)
🔘 WTO का पूरा नाम क्या है → विश्व पर्यटन संगठन- 1970🔘 WTO की स्थापना कब हुई → 1970
🔘 WTO संयुक्त राष्ट्र संघ के अधीन कब हुआ → 1974 में
🔘 WTO का मुख्यालय कहाँ है → मैड्रिड (स्पेन) में
🔘 WTO के सदस्य देशों की संख्या कितनी हैं → 156
🔘 WTO का उद्देश्य क्या है → पर्यटन के अनुकूल पर्यावरणीय एवं सामाजिक स्थितियों की रचना में सहयोग
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization)
🔘 WHO का पूरा नाम क्या हैं → विश्व स्वास्थ्य संगठन🔘 WHO की स्थापना कब हुई → 1948 में
🔘 WHO का मुख्यालय कहाँ है → जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में
🔘 WHO के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 194
🔘 WHO का उद्देश्य क्या है → सम्पूर्ण विश्व के लोगों को स्वास्थ्य का उच्च स्तर प्रदान करना
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण (International Atomic Energy Agency)
🔘 IAEA का पूरा नाम क्या है → अतंरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण🔘 IAEA की स्थापना कब हुई → 1957 में
🔘 IAEA का मुख्यालय कहाँ है → वियना (ऑस्ट्रिया) में
🔘 IAEA के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 167
🔘 IAEA को शान्ति का नोबेल पुरस्कार कब मिला → वर्ष 2005 में
🔘 IAEA का उद्देश्य क्या है → शान्तिपूर्ण उद्देश्य हेतु परमाणु ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन देना
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (United Nations High Commissioner for Refugees)
🔘 UNHCR का पूरा नाम क्या है → संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त🔘 UNHCR की स्थापना कब हुई → 1950 में
🔘 UNHCR का मुख्यालय कहाँ है → जेनेवा (स्विट्जरलैंड)
🔘 UNHCR के सदस्य देशों की संख्या कितनी है → 125
🔘 UNHCR को कब-कब नोबेल पुरस्कार मिले → 1954 एवं 1981 में
🔘 UNHCR का उद्देश्य क्या है → शरणार्थियों के पुनर्जीवन के निर्माण हेतु सहयोग एवं वित्तीय सहायता देना
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (United Nations Population Fund)
🔘 UNFPA का पूरा नाम क्या है → संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष🔘 UNFPA की स्थापना कब हुई → 1967 में
🔘 UNFPA का मुख्यालय कहाँ है → न्यूयॉर्क
🔘 UNFPA के सदस्य देशों की संख्या कितनी हैं → 140
🔘 UNFPA का उद्देश्य क्या है → जनसंख्या नियन्त्रण एवं जीवन के बेहतर स्तर हेतु प्रयत्नशील
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Programme)
🔘 UNDP का पूरा नाम क्या है → संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम🔘 UNDP की स्थापना कब हुई → 1966 में
🔘 UNDP का मुख्यालय कहाँ है→ न्यूयॉर्क
🔘 UNDP के सदस्य देशों की संख्या कितनी हैं → 177
🔘 UNDP का उद्देश्य क्या है → सामाजिक, आर्थिक तथा जीवन के बेहतर स्तर के लक्ष्य की प्राप्ति
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कोष (United Nations Environment Programme)
🔘 UNEP का पूरा नाम क्या है → संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कोष🔘 UNEP की स्थापना कब हुई → 1972 में
🔘 UNEP का मुख्यालय कहा है→ नैरोबी ( केन्या)
🔘 UNEP का उद्देश्य क्या है→ पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण
अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष ( International Fund for Agricultural Development )
🔘 IFAD का पूरा नाम क्या है → अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष🔘 IFAD की स्थापना कब हुई → 1977 में
🔘 IFAD का मुख्यालय कहाँ है → रोम (इटली) में
🔘 IFAD सदस्य देशों की संख्या कितनी है→ 176
🔘 IFAD का उद्देश्य क्या है → निम्नवर्गीय लोगों को सही खाद्य तथा पोषाहार उपलब्ध कराना
व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (Comprehensive Nuclear Test Ban Treaty)
🔘 CTBT का पूरा नाम क्या है→ व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि🔘 CTET की स्थापना कब हुई→ 19 नवंबर, 1996 में
🔘 CTBT का मुख्यालय कहाँ है → वियना
🔘 CTBT का उद्देश्य क्या है→ विश्व में कहीं भी हो सकने वाले परमाणु परीक्षणों पर अंतरराष्ट्रीय निगरानी व्यवस्था तथा इससे संबंधित आंकड़ो को अंतरराष्ट्रीय केंद्र स्थापित करना