स्थलमण्डल से संबंधित जानकारी | Lithosphere Related Knowledge in Hindi

Anonymous
0

स्थलमण्डल से संबंधित जानकारी | Lithosphere Related Knowledge in Hindi

इस लेख में स्थलमण्डल(Lithosphere) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Lithosphere, स्थलमण्डल
स्थलमण्डल से संबंधित जानकारी | Lithosphere Related Knowledge in Hindi

➣ भूपटल और उसके नीचे की मैंटल परत सम्मिलित रूप से क्या कहलाती→ स्थलमण्डल
➣ स्थलमण्डल क्रमशः कितनी बड़ी और छोटी भू-प्लेटों में विभक्त है → 6 बड़ी, 20 छोटी
➣ भू-प्लेटों की औसत मोटाई कितने किमी हैं →100
➣ इन भूप्लेटों पर स्थलाकृतियों का निर्माण किनके द्वारा होता है→ विवर्तनिकी
➣ अंटार्कटिक प्लेट का क्षेत्रफल कितना है →60.9 लाख वर्ग किमी
➣ अंटार्कटिक प्लेट के अंतर्गत क्या शामिल है → अंटार्कटिक से घिरा महासागर
➣ उत्तरी अमेरिकी प्लेट का क्षेत्रफल कितना है → 75.9 लाख वर्ग किमी
➣ उत्तरी अमेरिकी प्लेट के अंतर्गत क्या शामिल है → पश्चिमी अंधमहासागरीय तल
➣ दक्षिणी अमेरिकी प्लेट को पश्चिमी अटलांटिक तल समेत और कौन इसे पृथक् करते हैं → उत्तरी अमेरिकी प्लेट व कैरेबियन द्वीप
➣ प्रशांत महासागरीय प्लेट का क्षेत्रफल कितना है→103.3 लाख वर्ग किमी
➣ इंडो-ऑस्ट्रेलियन-न्यूजीलैंड प्लेट का क्षेत्रफल कितना है →47.2 लाख वर्ग किमी
➣ अफ्रीकी प्लेट का क्षेत्रफल कितना है→  78 लाख वर्ग किमी
➣ अफ्रीकी प्लेट के अंतर्गत क्या शामिल है→ पूर्वी अटलांटिक तल
➣ यूरेशियाई प्लेट का क्षेत्रफल कितना है→ 67.8 लाख वर्ग किमी
➣ यूरेशियाई प्लेट के अंतर्गत क्या शामिल है → पूर्वी अटलांटिक महासागरीय तल
➣ कोकोस प्लेट मध्यवर्ती अमेरिका और किस प्लेट के बीच स्थित है → प्रशांत महासागरीय प्लेट
➣ दक्षिण अमेरिका व प्रशांत महासागरीय प्लेट के बीच कौन-सी प्लेट स्थित है → नजका
➣ अरेबियन प्लेट में अधिकतर कौन-सा भू-भाग सम्मिलित है→ अरब प्रायद्वीप
➣ कौन-सी प्लेट एशिया महाद्वीप और प्रशांत महासागरीय प्लेट के बीच स्थित है → फिलिपीन प्लेट
➣ कौन-सी प्लेट गिनी के उत्तर में फिलिपियन व इंडियन प्लेट के बीच स्थित है → कैरोलिन प्लेट
➣ कौन-सी प्लेट ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में स्थित है → फ्युजी प्लेट
➣ कौन-सी सबसे छोटी प्लेट जो प्रशांत प्लेट के उत्तर-पश्चिम में स्थित है → जुआन डी फुका प्लेट
➣ अपसरण क्षेत्र की कौन-सी विशेषता है → सक्रिय ज्वालामुखी का उद्भव
➣ किन सीमाओं पर ज्वालामुखी का उद्भव, गहरी सागरीय खाई, द्रोणियाँ, वलित पर्वतों की रचना होती है → अभिसरण क्षेत्र
➣ प्लेटें एक-दूसरे के विपरीत दिशा में साथ-साथ कहाँ खिसकती हैं → रूपांतर भ्रंश
➣ किस कटक की प्रवाह दर सबसे कम (2.5 सेमी प्रति वर्ष से भी कम) है → आर्कटिक
➣ किस प्लेट में प्रायद्वीपीय भारत और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीपीय भाग सम्मिलित → भारतीय प्लेट में
➣ भारतीय प्लेट के एशियाई प्लेट की तरफ प्रवाह के दौरान लावा प्रवाह से किसका निर्माण हुआ → दक्कन ट्रैप
➣ यह (दक्कन ट्रैप) घटना कितने वर्ष पूर्व आरंभ हुई → लगभग 6 करोड़
➣ क्रिटैशियस युग में मुख्यतया कौन-से दो स्थल भाग थे → लॉरेशिया तथा गोंडवानालैंड
➣ टेलर ने स्थल प्रवाह का मुख्य कारण किसे बताया है→ ज्वारीय बल
➣ वेगनर ने इस स्थल पिंड का नामकरण क्या किया है → पैंजिया
➣ वेगनर ने इसके चारों ओर विशाल जल भाग को क्या नाम दिया है → पैंथालासा

ज्वालामुखी संबंधित जानकारी | Volcano Related Information

➣ विश्व में अनुमानतः कितने सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते हैं → 50
➣ ज्वालामुखी उद्गार से निस्सृत पदार्थ कौन-से हैं → लावा, पायरोक्लास्टिक पदार्थ
➣ स्ट्राम्बोली तथा एटना ज्वालामुखी किस देश में स्थित हैं → इटली
➣ लाकी ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → आइसलैंड
➣ देमवेन्द ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → ईरान
➣ अलतुर्ग ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → जार्जिया
➣ अराशत ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → आर्मेनिया
➣ मा. रेनियर ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → अमेरिका
➣ माउंट रेजल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → कनाडा
➣ कटमई ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → अलास्का
➣ कोटोपैक्सी ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → इक्वेडोर
➣ फ्यूजीयामा ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → जापान
➣ क्राकाटोआ ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → इंडोनेशिया
➣ सेंट हेलेना ज्वालामुखी कहाँ स्थित हैं → अटलांटिक महासागर
➣ किलिमंजारो ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → तंजानिया
➣ मेरु ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → केन्या
➣ धंसाव या अन्य कारण से हुआ ज्वालामुखी का अत्यधिक विस्तार क्या कहलाता है → काल्डेरा
➣ उद्गार के आधार पर जवालामुखियों का वर्गीकरण 1908 में किसने किया → लैक्रोई
➣ निष्कासित पदार्थ की भिन्नता के आधार पर ज्वालामुखियों का वर्गीकरण 1944 में किसने किया → कॉटन
➣ लिपारी द्वीप के स्ट्राम्बोली एवं इटली के एटना ज्वालामुखी किस प्रकार के है → सक्रिय व जाग्रत ज्वालामुखी
➣ कोलम्बिया (दक्षिण अमेरिका) में नेवादो डेल रुईज ज्वालामुखी कितने वर्ष  तक शांत रहने पर फिर सक्रिय हुआ → 390
➣ नवंबर 1985 में नेवादो डेल रुईज ज्वालामुखी के सक्रिय होने पर कौन-सा नगर नष्ट हो गया था → आरमेरो
➣ बेसाल्ट प्रवाह के अलावा सबसे विशाल ज्वालामुखी कौन-सा है → शील्ड ज्वालामुखी
➣ शील्ड ज्वालामुखी कहाँ के उदाहरण हैं → हवाई द्वीप
➣ किस ज्वालामुखी में बेसाल्ट की अपेक्षा अधिक ठंडे व श्यान लावा उद्गार होते हैं → मिश्रित ज्वालामुखी
➣ सर्वाधिक विस्फोटक ज्वालामुखी कौन-से हैं → ज्वालामुखी कुंड
➣ बेसाल्ट प्रवाह क्षेत्र का हिस्सा कौन-सा है → दक्कन ट्रैप
➣ मध्य-महासागरीय कटक ज्वालामुखी श्रृंखला कितनी लंबी है → 70,000 किमी
➣ ईरान का कोह-सुलतान व देमबेन्द तथा म्यांमार का पोपा कैसे ज्वालामुखी हैं → मृत अथवा निर्वापित
➣ बैथोलिथ, लैकोलिथ, फैकोलिथ, लेपोलिथ, डाइक, सिल, स्कंध एवं वृत्त स्कंध किसके उदाहरण हैं → अंतर्वर्ती भू-स्थलाकृतियाँ
➣ उत्थित भू-आकार तथा निमज्जित भू-आकार किसके उदाहरण हैं → बहिर्वर्ती स्थलाकृतियाँ
➣ मैक्सिको का जोरल्लो, सान सल्वाडोर का माउंट इजाल्को किसके उदाहरण है → सिण्डर शंकु
➣ ज्वालामुखी के मुख को क्या कहते हैं → क्रेटर
➣ अलास्का के कटमाई क्रेटर का व्यास कितना है → 4.8 किमी
➣ इंडोनेशिया में क्राकाटोआ का व्यास कितना है → 6.4 किमी
➣ जापान में ऐरा का व्यास कितना है → 2.4 किमी
➣ न्यू मैक्सिको में वेलिस ज्वालामुखी का व्यास कितना है → 2.9 किमी
➣ अलास्का में एनियाकचक क्रेटर का व्यास कितना है → 9 किमी
➣ एनियाकचक्र की दीवारें कितनी ऊँची हैं → 1200 से 2000 फीट
➣ अमेरिका के किस राज्य में क्रेटर में जल भरने से क्रेटर झील बन गई है → ओरेगन
➣ स्पेनिश भाषा में काल्डेरा का क्या अर्थ है → कड़ाह

भूकंप
➣ भूकंप आने का प्राकृतिक कारण कौन-सा है → ज्वालामुखी विस्फोट
➣ भूकंप आने का मानवीय कारण कौन-सा है → खनन विस्फोट
➣ पृथ्वी के भीतर चट्टानों के टटे भाग ऊपर-नीचे सरकना क्या कहलाता है → भ्रंशन
➣ एक विशाल भूकंप आने के बाद पृथ्वी काफी समय स्थिर न होने पर हल्के झटके क्या कहलाते हैं → आफ्टर शॉक
➣ संरचनात्मक या अंशमूलक भूकंप किसे कहते हैं → विवर्तनिक भूकंप
➣ वितलीय भूकंप भूगर्भ में कितनी गहराई पर उत्पन्न होते हैं → 300 से 720 किमी
➣ सामान्य भूकंप में भूकंपमूल की स्थिति धरातल से कितनी गहराई तक होती है → 0 से 50 किमी
➣ मध्यवर्ती भूकंप में भूकंपमूल की स्थिति धरातल से कितनी होती है → 50 से 250 किमी
➣ गहरा भूकंप में भूकंपमूल की स्थिति धरातल से कितनी होती है → 250 से 700 किमी
➣ भूकंप की तरंगों को अंकित करने वाले यंत्र को क्या कहते हैं → भूकंपलेखी/सीस्मोग्राफ
➣ भूकंप उत्पत्ति केंद्र के ठीक ऊपर धरातल पर स्थित स्थान क्या कहलाता है → भूकंप अधिकेंद्र
➣ प्राथमिक तरंगों (P-waves) की गति कितनी होती है → 8 किमी
➣ प्राथमिक तरंगों को अन्य किस नाम से जानते हैं → अनुदैर्ध्य तरंग
➣ द्वितीयक लहर (S-waves) को क्या कहते हैं → अनुप्रस्थ एवं विध्वंस लहर
➣ धरातलीय लहरें (L-waves) को क्या कहते हैं → लंबी लहरें
➣ पी-तरंगे भूकंप झटके के कितने मिनट बाद पहुँचती हैं → 11.8 मिनट
➣ क्रोड के माध्यम से होकर आने वाली तरंगे भूकंपीय झटके के अनुभव करने के कितने मिनट बाद पहुँचती हैं → 21
➣ किस इटैलियन वैज्ञानिक ने भूकंप मापक का विकास किया → मरकेली
➣ मरकेली स्केल के अंतर्गत भूकंप तीव्रता को कितनी श्रेणियों में बाँटा गया है → 12
➣ सी.ई. रिक्टर ने रिक्टर स्केल का विकास कब किया → 1935
➣ रिक्टर स्केल द्वारा कितनी भूकंप तीव्रता को प्रकट किया जाता है → 0-9
➣ इस स्केल पर कब तीव्रता का अर्थ शक्तिशाली भूकंप होता है → 6.2
➣ सागर तली के नीचे रिक्टर मापक पर कितने परिमाण वाले भूकंपों को सुनामीजनक भूकंप कहते हैं → 7.0-7.5
➣ सर्वाधिक भूकंप वाला क्षेत्र कौन-सा है → हिमालयी भूकंप क्षेत्र
➣ हिमालय के दक्षिण में सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों का मैदान कौन-सा भूकंप क्षेत्र है → उत्तरी मैदान का
➣ 1967 को कोयना एवं लातूर भूकंप किस क्षेत्र के हैं → दक्षिण के पठार

पर्वत संबंधित जानकारी | Mountain Related Information

➣ जो भू-भाग अपने आस-पास के क्षेत्र से 2000 फुट से अधिक ऊँचा हो, पर्वत कहलाता है, किसने कहा है → प्रो. फिच
➣ लंबी व संकरी पहाड़ियों के क्रम क्या कहलाते हैं → पर्वत कटक
➣ पर्वत कटक का उत्तम उदाहरण कौन-सा है → ब्लूरिज कटक (अप्लेशियन)
➣ अनेक कटकों, शिखरों व घाटियों से युक्त पहाड़ियों का लंबा क्रम क्या कहलाता है → पर्वत श्रेणी
➣ विभिन्न युगों में भिन्न प्रकार से निर्मित लंबे व सँकरे पर्वत, जिनके मध्य पठार भी स्थित होते हैं, क्या कहलाते हैं → पर्वत श्रृंखला/पर्वतमाला
➣ पर्वत श्रृंखला का उदाहरण कौन-सा है → एल्युशियन
➣ एक ही युग में निर्मित लम्बाकार, समानांतर पर्वत श्रेणियों के समूह, जिनके मध्य घाटियाँ पाई जाती हैं, क्या कहलताते हैं → पर्वत तंत्र
➣ पर्वत तंत्र का उदाहरण कौन-सा है → अप्लेशियन पर्वत समूह
➣ किसी पहाड़ का सबसे ऊँचा प्रायः पिरामिड जैसा नुकीला अथवा गुम्बदाकार भाग क्या कहलाता है → पर्वत शिखर
➣ माउण्ट ब्लैक, एवरेस्ट, कंचनजंगा, एकांकागुआ, माउण्ट मैकिन्ले किसके उदाहरण हैं → पर्वत शिखर
➣ 4 करोड़ वर्ष पूर्व कैम्ब्रियन तथा पूर्व कैम्ब्रियन युग में हुई पर्वत निर्माणकारी हलचलें क्या कहलाई → चर्नियन हलचल
➣ अरावली, धारवाड़, छोटानागपुर, कुडप्पा किसके अंतर्गत आते हैं → चर्नियन हलचल
➣ 32 करोड़ वर्ष पूर्व सिल्यूरिन और डेवोनियन युगों के मध्य कौन-सी हलचलें हुई थी → कैलीडोनियन
➣ अप्लेशियन, यूरीगियन, वागलैंड, सहराई मोड़ और तारीमुण्डा पर्वतों का उद्भव किसके अंतर्गत हुआ था → कैलीडोनियन हलचल
➣ 22 करोड़ वर्ष पूर्व कार्बन और पर्मियन युगों के मध्य कौन-सी हलचलें हुई थीं → हर्सिनियन
➣ पेन्नाइन, हार्ज, वास्जेज, ब्लैक फारेस्ट, थ्यानशान, अल्टाई, खिंगन, जुगेरिया, तारिम बेसिन, पूर्वी कार्डिलेरा पर्वतों का उद्भव किसके अंतर्गत हुआ था → हर्सिनियन हलचल
➣ 3 करोड़ वर्ष पूर्व कौन-सी पर्वत हलचलें हुई → अल्पाइन हलचल
➣ रॉकी, एंडीज, एल्बुर्ज, जैग्रास, हिन्दुकुश, हिमालय, कराकोरम, अराकान पर्वतों का उद्भव किससे हुआ → अल्पाइन हलचल
➣ शैल परतों में अंतर्जात शक्तियों द्वारा वलन पड़ने पर कौन-से पर्वत उत्पन्न होते हैं → वलित पर्वत
➣ वलित पर्वतों को कितने वर्गों में रखा जता है → प्राचीन व नवीन
➣ प्राचीन वलित पर्वत कौन-से हैं → अप्लेशियन, अरावली, विंध्याचल
➣ नवीन वलित पर्वत कौन-से हैं → रॉकीज, एण्डीज, आल्पस, हिमालय
➣ आसपास के धंसे हुए भागों के मध्य ऊँचे उठे पर्वत क्या कहलाते हैं → भ्रंशोत्थ
➣ भ्रंशोत्थ के विपरीत, दो उठे हुए भागों के मध्य धंसा हुआ भाग क्या कहलाता है → भू-भ्रंशघाटी
➣ भूपटल पर भ्रंश या दरार के निर्माण से कौन-से पर्वत उत्पन्न होते हैं → अवरोधी या ब्लॉक
➣ पाकिस्तान में ब्लॉक पर्वत का महत्वपूर्ण उदाहरण कौन-सा है → सॉल्ट रेंज
➣ कौन-से पर्वत धरातल पर मलवा, लावा इत्यादि पदार्थों के संग्रह से उत्पन्न होते हैं → संग्रहीत पर्वत
➣ शास्ता एवं रेनियर संग्रहीत पर्वत कहाँ स्थित हैं → अमेरिका
➣ फ्यूजीयामा संग्रहीत पर्वत कहाँ स्थित है → जापान
➣ मेयान संग्रहीत पर्वत कहाँ स्थित है → फिलीपाईन्स
➣ कोटोपेक्सी संग्रहीत पर्वत कहाँ स्थित है → इक्वेडोर
➣ एकांकागुआ संग्रहीत पर्वत कहाँ स्थित है → चिली
➣ पोपोकैटीपेटल संग्रहीत पर्वत कहाँ स्थित है → मैक्सिको
➣ लासनपीक संग्रहीत पर्वत कहाँ स्थित है → कैलिफोर्निया
➣ पूर्व निर्मित किसी भी प्रकार के पर्वतों के अपरदन से उत्पन्न पर्वत क्या कहलाते हैं  → घर्षित पर्वत
➣ अमेरिका में कौन-से घर्षित पर्वत हैं → ओजॉर्क

विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटियाँ | World's Highest Mountain Peaks

➣ पर्वत चोटी एवरेस्ट के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन-सी है → 29 मई, 1953
➣ एवरेस्ट पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है → 8848 मीटर
➣ पर्वत चोटी K2 गॉडविन ऑस्टिन के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन-सी है → 31 जुलाई, 1954
➣ K2. गॉडविन ऑस्टिन पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है → 8611 मीटर
➣ पर्वत चोटी कंचनजंगा के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन-सी है → 25 मई, 1955
➣ कंचनजंगा पर्वत की ऊँचाई कितनी है → 8586 मीटर
➣ पर्वत चोटी लाओत्से के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन-सी है → 18 मई, 1956
➣ लाओत्से पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है → 8501 मीटर
➣ पर्वत चोटी मकालु के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन-सी है → 15 मई, 1955
➣ मकालु पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी हैं → 8481 मीटर
➣ पर्वत चोटी चो ओयू के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन-सी है → 13 मई, 1960
➣ चो ओयू पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है → 8201 मीटर
➣ पर्वत चोटी धौलागिरि के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन-सी है → 9 मई, 1956
➣ धौलागिरि पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है → 8167 मीटर
➣ पर्वत चोटी मनसालू के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन सी है → 19 अक्टूबर, 1954
➣ मनसालु पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है→ 8156 मीटर
➣ पर्वत चोटी नंगा पर्वत के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन-सी है → 3 जुलाई, 1953
➣ नंगा पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है → 8126 मीटर
➣ पर्वत चोटी अन्नपूर्णा के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन-सी है → 3 जून, 1950
➣ अन्नपूर्णा पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है → 8091 मीटर
➣ एंडीज-अर्जेन्टीना की अकांकागुआ पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है → 6960 मीटर
➣ अलास्का (अमेरिका) की मैकिन्ले पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है → 6194 मीटर
➣ सॉलीटेरी-तंजानिया की किलिमंजारो पर्वत की ऊँचाई कितनी है → 5888 मीटर
➣ काकेशस सी.आई.एस की एल्ब्रुश पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है → 5633 मीटर
➣ अंटार्कटिका की विन्सन मैसिफ पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है → 5139 मीटर

पठार संबंधित जानकारी | Plateau Related Information
➣ म्यांमार में शान का पठार तथा भारत में चेरापूंजी का पठार किस प्रकार के पठार हैं → जलकृत पठार
➣ चीन में लोयस का पठार और पाकिस्तान में पोटवार का पठार किस प्रकार के पठार हैं → वायव्य पठार
➣ भारत में गढ़वाल का पठार किस प्रकार का पठार है → हिमानी पठार
➣ भारत में दक्कन का पठार और सं.रा. अमेरिका में कोलंबिया का पठार किस प्रकार के हैं → ज्वालामुखी पठार
➣ विश्व में सर्वोच्च तथा सर्वाधिक विस्तृत पठार कौन-सा है → तिब्बत का पठार
➣ तिब्बत का पठार की ऊँचाई कितनी है → 4000 से 6000 मीटर
➣ तिब्बत के पठार का विस्तार कितना है → 12 लाख वर्ग किमी
➣ तिब्बत के पठार उत्तर में किस पर्वत श्रेणी से घिरा है → क्युनलुन
➣ तिब्बत का पठार दक्षिण में किस पर्वत श्रेणी से घिरा है → हिमालय पर्वत
➣ पर्वतों के आधार या तलहटी में स्थित पठार किस वर्ग में आते हैं → गिरिपदीय पठार
➣ सं.रा. अमेरिका का पीडमांट व कोलोरेडो तथा द. अमेरिका का पैटागोनिया कैसे पठार हैं → गिरिपदीय
➣ सं. रा. अमेरिका की प्रसिद्ध प्रपात रेखा किस पठार के सहारे स्थित है → पीडमांट
➣ भारत में कौन-सा पठार गिरिपदीय पठार का उदाहरण है → शिलॉग
➣ कई लाख वर्ग किमी में विस्तृत भारत का प्रायद्वीपीय पठार किसका उत्तम उदाहरण है → महाद्वीपीय पठार

मैदान
➣ ऊँचाई की दृष्टि से समुद्र तल से 150 मीटर तक ऊँचे, समतल तथा विस्तृत स्थलखंड क्या कहलाते हैं → मैदान
➣ समुद्र तल से लगभग 500 फीट तक ऊँचे निम्न भू-भाग मैदान कहलाते हैं, किसने परिभाषित किया → फिंच एवं ट्रीवार्था
➣ मैदान कम ढाल तथा उच्चावच वाले समतल भू-भाग होते हैं, किसकी परिभाषा है → सीमेन
➣ फ्लोरिडा का मैदान किसका उदाहरण है → तटीय मैदान
➣ यूरोप का मैदान किसका उदाहरण है → आंतरिक मैदान
➣ उपोष्ण आर्द्र मैदान, उपोष्ण शुष्क, मैदान, उपध्रुवीय शीतल किसका मैदान वर्गीकरण है → जलवायु

विश्व के प्रमुख मैदान
➣ पेटागोनिया, अमेजन तथा पम्पास का मैदान किस देश में स्थित है → दक्षिणी अमेरिका
➣ मध्यवर्ती मैदान (ग्रेट प्लेन) किन देशों में स्थित है → अमेरिका तथा कनाडा
➣ नील नदी का मैदान कहाँ स्थित है → मिस्र (अफ्रीका)
➣ सिंधु का मैदान किन देशों में स्थित है → भारत-पाकिस्तान
➣ गंगा-यमुना का मैदान किस देश में स्थित है → भारत
➣ स्थल के अवतलन से उत्पन्न हुए भारत के मैदान कौन-से हैं → कोरोमण्डल एवं उत्तरी तटवर्ती मैदान
➣ न्यूजीलैंड, आइसलैंड, फ्रांस, अर्जेटीना किससे निर्मित मैदान हैं → ज्वालामुखी (लावा) मैदान
➣ रेग, सेरिर व हमादा किस प्रकार के मैदान हैं → पवन अपरदित
➣ पर्वतीय ढालों पर पवन तथा जल की क्रिया से बने ढालू मैदान क्या कहलाते है → पेडिमेंट
➣ पेडिमेंट के भू-आकृतिक विकास की अंतिम अवस्था में किसकी रचना होती → पदस्थली
➣ नदी की युवावस्था समाप्त होने पर प्रौढ़ तथा वृद्धावस्था में किन मैदानों की रचना होती है → जलोढ़ मैदान
➣ जहाँ पर प्रति वर्ष बाढ़ का जल पहुँचता है, जिससे नवीन काँप मिट्टी का निक्षेप होता रहता है, उसे भाग को क्या कहते हैं → खादर मैदान
➣ बाढ़ के वे उच्च भाग जहाँ पर बाढ़ का जल नहीं पहुंच पाता है, इन्हें क्या कहते हैं → बांगर मैदान
➣ डेल्टा के निकट नदी किस प्रकार के मैदान की रचना करती है → उर्वर मैदान
➣ जर्मनी व पोलैंड के कौन-से मैदान प्लीस्टोसीन हिमाच्छादन से उत्पन्न हुए हैं → हिमनद अवक्षेप

मरुस्थल
➣ सहारा, थार आदि मरुस्थल किस प्रकार के मैदान हैं → पवन निक्षेपित
➣ दक्षिण अफ्रीकी प्रदेश के मरुस्थल कौन-से हैं → कालाहारी, नामीब, कारू
➣ उत्तरी-पश्चिमी चीन का लोयस मैदान किस मरुस्थल से उड़ाकर लाई गई रेत व धूल से बना है → गोबी
यह भी पढ़ें:-
अंतरराष्ट्रीय परिवहन एवं संचार संबंधित जानकारी
मौसम और जलवायु संबंधित जानकारी

विश्व के प्रमुख रेगिस्तान | World's Major Desert

➣ अंटार्कटिक रेगिस्तान ध्रुवीय कितने क्षेत्रफल में फैला है → 5.5 मिलियन वर्ग मील
➣ आर्कटिक रेगिस्तान ध्रुवीय कितने क्षेत्रफल में फैला है → 5.4 मिलियन वर्ग मील
➣ सहारा रेगिस्तान सबट्रॉपिकल कितने क्षेत्रफल में फैला है → 3.5 मिलियन वर्ग मील
➣ अरेबियन रेगिस्तान सबट्रॉपिकल कितने क्षेत्रफल में फैला है →1 मिलियन वर्ग मील
➣ गोबी मरुस्थल कोल्ड विन्टर कितने क्षेत्रफल में फैला है → 5 लाख वर्ग मील
➣ पेटागोनिया रेगिस्तान कोल्ड विन्टर कितने क्षेत्रफल में फैला है → 2,60,000 वर्ग मील
➣ ग्रेट विक्टोरिया रेगिस्तान सबट्रॉपिकल कितने क्षेत्रफल में फैला है → 2,50,000 वर्ग मील
➣ कालाहारी मरुस्थल सबट्रॉपिकल कितने क्षेत्रफल में फैला है → 2,20,000 वर्ग मील
➣ ग्रेट बेसिन मरुस्थल कोल्ड विन्टर कितने क्षेत्रफल में फैला है → 1,90,000 वर्ग मील
➣ थार मरुस्थल सबट्रॉपिकल कितने क्षेत्रफल में फैला है → 1,75,000 वर्ग मील
➣ शिहुआहुआन रेगिस्तान सबट्रॉपिकल कितने क्षेत्रफल में फैला हैं→1,75,000 वर्ग मील
➣ ग्रेट सैंडी रेगिस्तान सबट्रॉपिकल कितने क्षेत्रफल में फैला है → 1,50,000 वर्ग मील
➣ कराकम रेगिस्तान कोल्ड विन्टर कितने क्षेत्रफल में फैला है → 1,35,000 वर्ग मील
➣ कोलाराडो पठार रेगिस्तान कोल्ड विन्टर कितने क्षेत्रफल में फैला है → 1,30,000 वर्ग मील
➣ गिब्सन रेगिस्तान सबट्रॉपिकल कितने क्षेत्रफल में फैला है → 1,20,000 वर्ग मील
➣ सोनोरान रेगिस्तान सबट्रॉपिकल कितने क्षेत्रफल में फैला है → 1,20,000 वर्ग मील

चट्टान अथवा शैल
➣ ‘लिथास' (Lithosphere) का शाब्दिक अर्थ क्या होता है → चटटान
➣ बनावट के आधार पर वर्गीकृत चट्टानों को कितने वर्गों में रखा जाता है → आग्नेय, अवसादी, रूपांतरित
➣ आग्नेय शब्द लैटिन भाषा के किस शब्द से बना है →इग्निश
➣ इग्निश को क्या कहते हैं → अग्नि
➣ आग्नेय चट्टान का अन्य रूप कौन-सा है → प्राथमिक शैल
➣ भूगर्भ में अत्यंत उच्च तापमान के कारण द्रव अवस्था क्या कहलाती है → मैग्मा
➣ पृथ्वी की सतह के ऊपर आने पर मैग्मा पदार्थ क्या कहलाता है → लावा
➣ मैग्मा के जमने से कौन-सी शैलें बनती हैं → ठोस रवेदार
➣ लोहा, सोना, चाँदी, हीरा, मैंगनीज, निकेल किन शैलों से प्राप्त होते हैं → आग्नेय शैल
➣ अंतः निर्मित आग्नेय शैल को अन्य किस नाम से जानते हैं → अंतर्जात या आंतरिक आग्नेय
➣ कौन-सी शैल असरन्ध्री होती है → आग्नेय शैल
➣ भूमिगत पर्ती में उन्नतोदर रूप में वाष्प एवं गैस युक्त मैग्मा के गुम्बदनुमा जमाव को क्या कहते हैं → छत्रशिला/लैकोलिथ
➣ देवदार वृक्ष की विशिष्ट आकृति में उत्पन्न विभिन्न पर्ती में गुम्बदनुमा जमाव क्या कहलाते हैं → सिडार
➣ वलित पर्वतों की अभिनतियों व अपनतियों में मैग्मा लहरदार जमाव के रूप में क्या कहलाता है → फैकोलिथ
➣ जब मैग्मा के जमाव तश्तरीनुमा नतोदर बेसिन में होते हैं, क्या कहलाते हैं→ लेपोलिथ
➣ जब मैग्मा अत्यधिक गहराई पर वृहद्गुम्बदनुमा जम जाता है, क्या कहलाता है→ बेथोलिथ
➣ बेथोलिथ का अधिकांश भाग किस शैल से निर्मित होता है →ग्रेनाडापोराइड ग्रेनाइट
➣ अवसादी शैलों के समानांतर पर्तो में मैग्मा के मोटे और विस्तृत जमाव को क्या कहते हैं → सिल
➣ भू-पटल की सतह से कोण बनाते हुए लघु जमाव क्या कहलाता है →बास
➣ पूर्व स्थित शैल में अंतर्वेधित गोलाकार आग्नेय शैल क्या कहलाती है → स्टाक
➣ जब ज्वालामुखी की नालिका से बाहर आते हुए मैग्मा नालिका में जम जाते हैं, क्या कहलाता है → ग्रीवा
➣ पातालीय शैल का नामकरण किसके नाम पर किया गया है → प्लुटो
➣ प्लूटो का क्या शाब्दिक अर्थ है → पाताल का देवता
➣ बेसाल्ट चट्टान किस प्रकार की शैल का प्रमुख उदाहरण है → ज्वालामुखी शैल
➣ बेसाल्ट श्रेणी में आने वाली अन्य शैल कौन-सी हैं → गैब्रो तथा आसीडियन
➣ अम्ल प्रधान शैल का प्रमुख उदाहरण कौन-सा है → रोनाहट
➣ अल्प सिलिका आग्नेय शैल का मुख्य उदाहरण कौन-सा है → बेसाल्ट
➣ मध्यवर्ती आग्नेय शैल का घनत्व कितना होता है → 2.75-2.8
➣ मध्यवर्ती आग्नेय शैल के प्रमुख उदाहरण कौन-से हैं → डायोराइट तथा एण्डेसाइट
➣ अल्ट्रा बेसिक चट्टान का मुख्य उदाहरण कौन-सा है → पेरिडोटाइट
➣ पेगमैटिटिक शैलों के अंतर्गत ग्रेनाइट समूह की किन चट्टानों को शामिल किया गया है → फेल्सपार तथा क्वार्ज अधिसंख्य वाली
➣ कठोर व प्रतिरोधी शैलें टीलों के रूप में जहाँ-तहाँ अवशिष्ट रह जाती हैं, क्या कहलाती हैं → मोनाडनॉक
➣ फैनेरिटिक शैलों के मुख्य उदाहरण कौन-से हैं → ग्रेनाइट तथा डायोराहट
➣ एफनिटिक शैलों के मुख्य उदाहरण कौन-से हैं → बेसाल्ट, फैल्साइट, डाइक, सिल
➣ पोरफाइरिटिक शैल का क्या अर्थ है → मिश्रित कणों वाली आग्नेय शैल
➣ कणविहीन आग्नेय शैल के मुख्य उदाहरण कौन-से हैं→ आब्सीडियन, पिचस्टोन, प्यूमिस, परलाइट
➣ ज्वालामुखी बम, लैपिली ब्रेसिया, ज्वालामुखी धूल तथा राख किस शैल में शामिल हैं → प्रैग्मैंटल
➣ अवसादी (Sedimentary) शब्द लैटिन भाषा के किस शब्द से बना है → Sedimentum
➣ सेडीमेंटम शब्द का क्या अर्थ है → नीचे बैठना
➣ अवसादी चट्टान को अन्य किस नाम से जानते हैं → परतदार चटटान
➣ बालुका पत्थर का निर्माण किससे होता है→ क्वाटर्ज खनिज
➣ चिकने गोल आकार वाले पत्थर के टुकड़े को क्या कहते हैं → पेब्बुल/कंकड़
➣ बड़े-बड़े पत्थर के सम्मिश्रण से चीका मिट्टी द्वारा संयुक्त होने पर किसका निर्माण होता है →ग्रैवेल
➣ जब शैल में कणों का आकार 1/32 से 1/256 किमी व्यास का होता है, तो उसे क्या कहते हैं → सिल्ट
➣ जब कणों का व्यास 1/256 से 1/8192 किमी होता है, तो उस शैल को क्या कहते है  → चीका या क्ले चट्टान
➣ रूपांतरित या कायांतरित चट्टान को अंग्रेजी में क्या कहते हैं → Metamorphic
➣ Metamorphic किन दो शब्दों से बना है → Meta (परिवर्तन) तथा Morphic (आकृति)
➣ मेटामॉर्फिक चट्टान में क्या होना असंभव है → विघटन तथा वियोजन
➣ Meta-Sedimentary चट्टान को अन्य किस नाम से जानते हैं → Para-Metaniorphic
➣ ग्रेनाइट से नीस का निर्माण किस शैल का उदाहरण है→ आग्नेय रूपांतरित शैल
➣ रूपांतरित शैल के कण कुछ-कुछ परत के रूप में समानांतर अवस्था में पाए जाने पर क्या कहलाते हैं → फोलिएशन
➣ आर्थोक्लेज, फेल्सपार, क्वार्ज, माइका तथा हार्नब्लैंड खनिजों से क्या बनता है→ ग्रेनाइट
➣ नीले रंग के बेसाल्ट को क्या कहते हैं - ट्रेप
➣ भारत के किस भाग में बेसाल्ट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है → दक्षिणी भाग

अन्य स्थलीय संरचनाएँ | Other Terrestrial Structures
➣ 'भौगोलिक चक्र समय की वह अवधि है जिसके अंतर्गत उत्थित भूखंड अपरदन के प्रक्रम द्वारा प्रभावित होकर एक आकृतिविहीन समतल मैदान में बदल जाता है।" किसने कहा था →विलियम्स मोरिस डेविस
➣ “स्थल रूप संरचना, प्रक्रम तथा समय का प्रतिफल होता है, किसने कहा → डेविस
➣ संरचना, प्रक्रम तथा समय को किस नाम से जाना जाता है→ डेविस त्रिकुट
➣ डेविस की भौगोलिक चक्र संकल्पना को जर्मनी के किस विद्वान ने अस्वीकार किया → वाल्टर पेंक
➣ पेंक ने स्थलरूपों के विकास के नए मॉडल का प्रतिपादन किस नाम से किया → Morphological Systems
➣ स्थलरूप संरचना, प्रक्रम तथा अवस्था का प्रतिफल न होकर उत्थान की दर तथा अपरदन की दर के बीच अनुपात का प्रतिफल है।" किसने कहा है → वाल्टर पेंक
➣ स्थल स्वरूप की संकल्पना पेडीप्लनेशन चक्र के रूप में किसने की → एल. सी. किंग
➣ परिहिमानी अपरदन-चक्र की संकल्पना किसने दी थी → पेल्टियर
➣ गतिक संतुलन सिद्धांत की संकल्पना किसने दी थी → स्टालर, हैक एवं चोर्ले
➣ कास्र्ट अपरदन चक्र की संकल्पना किसने की→  बीदी
➣ अपरदन का सामान्य अभिकर्ता कौन है →प्रवाहित जल
➣ नदी अपरदन चक्र की युवावस्था की प्रमुख घटना कौन-सी है → सरिता अपहरण (Strearni piracy)
➣ किस अवस्था में प्रवेश करते ही नदी के द्वारा निक्षेप कार्य अधिक होने लगता है → प्रौढ़ावस्था
➣ नदी की किस अवस्था में यत्र-तत्र चापाकार झीलें दृष्टिगोचर होती हैं→ वृद्धावस्था
➣ आकार के अनुसार V-आकार की घाटियों के कितने वर्ग हैं → गार्ज तथा कैनियन
➣ बीहर नदी पर कौन-सा प्रसिद्ध गार्ज हैं → चचाई
➣ महाना नदी का कौन-सा प्रसिद्ध गार्ज है→ केवटी
➣ टोंस नदी का कौन-सा प्रसिद्ध गार्ज है→ पुरवा
➣ नर्मदा नदी का कौन-सा प्रसिद्ध गार्ज है → भेड़ाघाट संगमरमरी
➣ गार्ज के विस्तृत रूप को क्या कहते हैं → केनियन या कंदरा
➣ विश्व प्रसिद्ध कोलोरेडो नदी का ग्रांड कैनियन कहाँ स्थित है → सं. रा. अमेरिका
➣ नदी के नवोन्मेष या पुनर्युवन की परिचारिका कौन कहलाती हैं → नदी वेदिकाएँ
➣ नदी वेदिकाओं के विभाजित रूप कौन-से हैं → जलोढ़ वेदिका, स्ट्राथ वेदिका
➣ एक नदी विसर्प की लंबाई, नदी की चौड़ाई से कितने गुना अधिक होती है → 15 से 18 गुना
➣ जब नदियाँ अपने विसर्प को छोड़कर सीधे प्रवाहित होने लगती हैं तब नदियों का विसर्प अवशिष्ट भाग क्या कहलाता है → छाड़न या गोखुर झील
➣ क्षैतिज अपरदन तथा निक्षेप दोनों मिलकर किसका निर्माण करते हैं → सम्प्राय मैदान
➣ नदी के जिस भाग में जलधारा का प्रवाह साधारण वेग से अधिक होता है, तो उसे क्या कहते हैं → क्षिप्रिका
➣ नदी की प्रौढ़ावस्था में प्रवेश करने के सूचक कौन होते हैं → जलोढ़ शंकु
➣ जलोढ़ पंख एवं जलोढ़ शंकु में मुख्य अंतर क्या है → आकार का
➣ गुम्फित नदी किस धारा का स्वरूप हैं →पंख के शीर्ष की धारा
➣ संयुक्त जलोढ़ पंख के परस्पर मिलने से किस विस्तृत मैदान की रचना होती है → गिरिपदीय जलोढ़ मैदान
➣ प्राकृतिक तटबंध की सामान्यतः कितनी ऊँचाई होती है → 10 मीटर
➣ नदी के अंतिम भाग का वह समतल मैदान कौन-सा है, जिसका ढाल सागर की ओर होता है → डेल्टा
➣ सर्वप्रथम डेल्टा शब्द का प्रयोग नील नदी के मुहाने पर हुए निक्षेपात्मक स्थलरूप के लिए किसने किया था → हेरोडोटस
➣ नदी की मुख्य धारा के द्वारा पदार्थों का निक्षेप दोनों किनारों की अपेक्षा बीच में अधिक होने पर किसका निर्माण होता है  → चापाकार डेल्टा
➣ चापाकार डेल्टा का आकार वृत्त के चाप या धनुष के समान होने पर इसे क्या कहा जाता है → धन्वाकार डेल्टा
➣ पंजाकार डेल्टा का सर्वोत्तम उदाहरण कौन-सा है → मिसीसिपी नदी का डेल्टा
➣ नदियों की एस्चुअरी के भर जाने से निर्मित लंबे तथा संकरे डेल्टा को क्या कहते है→ ज्वारनदमुख
➣ ह्वांगहो नदी किस तरह के कई डेल्टा का निर्माण कर चुकी है → परित्यक्त डेल्टा
➣ जब नदी द्वारा निर्मित डेल्टा का सागर की ओर निरंतर विस्तार होता है, तो उसे क्या कहते हैं → प्रगतिशील डेल्टा
➣ गंगा का डेल्टा तथा मिसीसिपी की डेल्टा किस प्रकार के हैं →प्रगतिशील डेल्टा
➣ जब डेल्टा का विस्तार रुक जाता है, तो उसे क्या कहते हैं → अवरोधित
➣ किसके अनुसार 'हिमानी' हिम की एक ऐसी राशि है जो धरातल पर संचय के स्थान से धीरे-धीरे खिसकती हैं → वारसेस्टर
➣ उच्च पर्वत तथा उच्च अक्षांश किसका कार्यक्षेत्र होते हैं → हिमानी
➣ जल गर्तिका का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है → हिमानी द्वारा
➣ हिमक्षेत्र की निचली सीमा को क्या कहते हैं → हिमरेखा (Snowline)
➣ भूमध्य रेखा एवं एंडीज पर हिमरेखा कितनी ऊंचाई पर पाई जाती है → 5500 मीटर
➣ हिमचादर को लघुरूप किसे माना जाता है →हिमटोपी
➣ विस्तृत हिमचादर को क्या कहते हैं → महाद्वीपीय हिमानी
➣ वर्तमान समय में व्यापक महाद्वीपीय हिमानियाँ कौन-सी हैं → ग्रीनलैंड तथा अंटार्कटिका
➣ आल्पस में हिमानियों का विशेष अध्ययन होने के कारण इन्हें क्या कहा गया → अल्पाइन
➣ अलास्का की गिरिपदीय हिमानी का क्या नाम  है→  मेलास्पिना
➣ पश्चिमी ग्रीनलैंड में कौन-सी गिरीपदीय हिमानी है → फ्रेडरिक शाब
➣ अंटार्कटिका में कौन-सी गिरिपदीय हिमानी है → वटरपाइंट
➣ इंग्लैंड में यू आकार की कौन-सी घाटी है → रेडियल घाटी
➣ कैलीफोर्निया में यू आकार की कौन-सी घाटी हैं → योसेमाइट
➣ स्विट्जरलैंड में यू आकार की कौन-सी घाटी है → लॉटरबरूनेन
➣ जर्मनी में हिम गह्वर को क्या कहते हैं → कार
➣ वेल्स में हिम गह्वर को क्या कहते हैं → क्रम
➣ स्कॉटलैंड में हिम गह्वर को क्या कहते हैं→ कौरी
➣ नार्वे में हिम गह्वर को क्या कहते हैं → बोटन
➣ सर्क रूपी बेसिन में जल भरने पर एक लघु झील का निर्माण होता है, इसे क्या कहते हैं → टार्न
➣ स्विट्जरलैंड में आल्पस पर्वत की मैटर हार्न नामक नुकीली शिखर का क्या नाम पड़ा → गिरिश्रृंग
➣ गिरिशृंग किस आकार की होती है→ पिरामिडी
➣ अरेत या तीक्ष्ण कंटक को अमेरिका में क्या कहते हैं → कंटक कटक
➣ पहाड़ी के दोनों ओर विकसित सर्क परस्पर मिलने पर मध्य की दीवार टूटने पर टीलों के आर-पार खुले भाग को क्या कहते हैं→ कॉल/हिमानी दर्रा
➣ नुनाटक को अन्य क्या नाम दिया गया है → हिमांतर द्वीप
➣ हिमानी के प्रवाह मार्ग में स्थित ज्वालामुखी प्लेट, बेसाल्ट या अन्य कोई शिला के सम्मुख ढाल पर हिम की घर्षण क्रिया से बने ऊबड़-खाबड़ ढाल को क्या कहते हैं→ श्रृंग
➣ विमुख ढाल पर हिम सरलता से उतर जाता है, यहाँ उत्पन्न मंद व सम ढाल क्या कहलाता है→ पुच्छ
➣ सर्वप्रथम 1804 में मेष शिला या भेड़ पीठिका नामकरण किसने किया → डी. सॉसर
➣ हिमपात्र एवं सोपान को क्या कहते हैं - दैत्याकार सोपान
➣ सोपानों की तरह श्रृंखला में पायी जाने वाली झील को क्या कहते हैं  - पेटरनॉस्टर झील
➣ निमग्न हिमानीकृत घाटियाँ क्या हैं  - फियोर्ड
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top