अंतरराष्ट्रीय परिवहन एवं संचार संबंधित जानकारी | International transport and communication Related Knowledge in Hindi
इस लेख में अंतरराष्ट्रीय परिवहन एवं संचार (International transport and communication) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
अंतरराष्ट्रीय परिवहन एवं संचार संबंधित जानकारी | International transport and communication Related Knowledge in Hindi |
➣ सड़क परिवहन के अंतर्गत आने वाले महामार्ग को ब्रिटेन में किस नाम से जाना जाता है → हाइवेज
➣ सड़क परिवहन के अंतर्गत आने वाले महामार्ग को इटली में किस नाम से जाना जाता है → ऑटोस्ट्राड
➣ सं.रा. अमेरिका में सड़क महामार्ग को किस नाम से जाना जाता है → एक्सप्रेस हाइवेज
➣ ट्रांस कनाडियन महामार्ग की लंबाई कितनी है → 9600 किमी
➣ कनाडा के एडमांटन नगर को अलास्का के ऐंकरेज नगर से कौन-सा महामार्ग जोड़ता है → अलास्का
➣ ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का सबसे लंबा महामार्ग कौन-सा है → स्टुअर्ट महामार्ग
➣ अल्जियर्स नगर को गिनी के कोनाक्री शहर से कौन-सा महामार्ग जोड़ता है → अल्जियर्स कोनाक्रि
➣ अल्जियर्स नगर कहाँ स्थित है → अफ्रीका का भूमध्य सागरीय तट
➣ संसार का सबसे लंबा रेलमार्ग कौन-सा है → यीवू (चीन) से लंदन
➣ यीवू (चीन) से जो रेलमार्ग लंदन गया है उसकी लंबाई कितनी है → 12,000 किमी
➣ ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग की लंबाई कितनी है → 9,332 किमी
➣ मास्को, सिजरान, कुइबाइशेब, ओमस्क, नोवोसिविरिस्क, क्रेस्नोयास्र्क, इक्रूतस्क, चिता, साबोरोवस्क स्टेशन किस रेलमार्ग के हैं → ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग
➣ कनाडियन पेसिफिक रेलमार्ग की लंबाई कितनी है → 7,050 किमी
➣ कनाडियन पेसिफिक रेलमार्ग का निर्माण कब हुआ था → 1886 ई.
➣ ऑस्ट्रेलियन अंतर्महाद्वीपीय रेलमार्ग किन दो शहरों को मिलाता है → सिडनी से पर्थ
➣ यूनाइटेड नेशन्स इकोनॉमिक एंड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्ड पेसिफिक (UNESCAP) की कौन-सी वृहद् योजना है → ट्रांस एशियन रेलवे
➣ ट्रांस एशियन रेलवे परियोजना की शुरूआत कब हुई थी → 1960 ई.
➣ ट्रांस एशियन रेलवे नेटवर्क कितने किमी का है → 81,000 किमी
➣ ट्रांस एशिया रेलवे मार्ग नेटवर्क दक्षिण-पूर्व एशिया में कितना है → 12,600 किमी
➣ ट्रांस एशिया रेलवे मार्ग नेटवर्क उत्तर-पूर्व एशिया में कितना है → 32,500 किमी
➣ ट्रांस एशिया रेलवे मार्ग नेटवर्क मध्य एशिया तथा काकेशस में कितना है → 13,200 किमी
➣ ट्रांस एशिया रेलवे मार्ग नेटवर्क दक्षिण एशिया, ईरान व तुर्की में कितना है → 22,600 किमी
➣ ट्रांस एण्डियन रेलमार्ग अमेरिका चिली के वालपरेजो को किससे जोड़ता है → ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना)
➣ कौन-सा रेलमार्ग स्वतंत्र देशों के राष्ट्रकुल को बाट्रम शहर के फरगाना और कुश्क से मिलाता है → दक्षिण ट्रांस महाद्वीपीय रेलमार्ग
➣ मध्य ट्रांस महाद्वीपीय रेलमार्ग सेन फ्रांसिस्को शहर को किससे जोड़ता है → न्यूयॉर्क
➣ उत्तरी ट्रांस महाद्वीपीय रेलमार्ग अमेरिका के सिएटल नगर को किस शहर से जोड़ता है → न्यूयॉर्क
➣ बीजिंग-केण्टन रेलमार्ग कितने क्षेत्र में फैला है → 2350 किमी➣ यूरोपीय व्यापार की जीवन रेखा किसे कहा जाता है → राइन नदी
➣ सीन, राइन और एल्बा नदियाँ किस सागर में गिरती हैं → उत्तरी सागर
➣ यूरोप की राइन नदी को अन्य किस नाम से जाना जाता है → कोयला नदी
➣ पूर्व सोवियत संघ में संसार की बड़ी जल प्रवाह प्रणाली कौन-सी है → वोल्गा प्रणाली
➣ वोल्गा प्रणाली के अंदर नौगम्य जलमार्ग कितना है → 11,200 किमी
➣ चीन में किन नदियों में नौकावहन किया जाता है → केहुआंग चांग जिआंग
➣ चीन की कौन-सी नदी व्यस्ततम् जलमार्ग है → यांगटिसीक्यांग
➣ म्यांमार की कौन-सी नदियाँ आंतरिक जलमार्ग के प्रमुख साधन हैं → इरावदी व सालविन
➣ वियतनाम की कौन-सी नदी आतंरिक जलमार्ग का प्रमुख साधन है → मैकांग
➣ ग्रेट लेक-सेंट लारेंस और मिसिसिपी व मिसौरी किस महाद्वीप के महत्वपूर्ण जलमार्ग हैं → उत्तरी अमेरिका
➣ जल की मात्रा के आधार पर संसार की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है → अमेजन
➣ अमेजन में समुद्री जहाज 1,600 किमी अंदर किस बंदरगाह तक जाते हैं → मनौस
➣ पराना नदी में 240 किमी अंदर समुद्री जहाज किस स्थान तक आ जा सकते है → सान्ताफे
➣ अफ्रीका में कौन-सी नदी तक आंतरिक जलमार्ग का साधन है → नाइजर
➣ नाइजर को अन्य किस नाम से जाना जाता है → तेल की नदी
➣ मर्रे तथा डार्लिंग नदियाँ किस महाद्वीप में हैं → ऑस्ट्रेलिया
➣ चीन में जलमार्गों की लंबाई कितनी है → 1,10,000 किमी
➣ रूस में जलमार्गों की लंबाई कितनी है → 1,02,000 किमी
➣ ब्राजील में जलमार्गों की लंबाई कितनी है → 50,000 किमी
➣ सं. रा. अमेरिका में जलमार्गों की लंबाई कितनी है → 41,009 किमी
➣ इण्डोनेशिया में जलमार्गों की लंबाई कितनी हैं → 21,579 किमी
➣ वियतनाम में जलमार्गों की लंबाई कितनी है → 17,702 किमी
➣ भारत में जलमार्गों की लंबाई कितनी है → 14,500 किमी
➣ अर्जेन्टीना में जलमार्गों की लंबाई कितनी है → 11,000 किमी
➣ विश्व का महत्त्वपूर्ण और व्यस्त जलमार्ग कौन-सा है → उत्तरी अटलांटिक जलमार्ग
➣ अफ्रीकी देशों के विकसित नहीं होने से कौन-सा जलमार्ग महत्वपूर्ण नहीं है → दक्षिणी अटलांटिक जलमार्ग
➣ कौन-सा जलमार्ग पोताश्रय और ईंधन न उपलब्ध होने कारण व्यापार देता है → उत्तरी प्रशांत जलमार्ग
➣ किस जलमार्ग पर प्रधान केंद्र होनोलुलु है → दक्षिण प्रशांत जलमार्ग
➣ स्वेज नहर के बनने से पूर्व कौन-सा जलमार्ग महत्वपूर्ण था → केप जलमार्ग
➣ भूमध्य सागर और लाल सागर को कौन-सी नहर मिलाती है → स्वेज नहर
➣ स्वेज नहर को बनाने का कार्य एक फ्रांसीसी इंजीनियर फर्दनिंद-द-लेसेप्स को कब दिया गया था → 1854 ई.
➣ स्वेज नहर कब बनकर तैयार हुई थी → 1869 ई.
➣ स्वेज नहर के उत्तर में कौन-सी झील है → मन्जाला
➣ स्वेज नहर के मध्य में कौन-सी झील हैं → तिम्सा
➣ स्वेज नहर के दक्षिण में कौन-सी झील है → बृहत् बिटर झील
➣ बृहत् बिटर किस प्रकार की झील है → दलदली
➣ स्वेज नहर की लंबाई कितनी है → 168 किमी
➣ स्वेज नहर की अधिकतम् चौड़ाई कितनी है → 365 मीटर
➣ स्वेज नहर की औसत गहराई कितनी है → 16.15 मीटर
➣ स्वेज नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा पत्तन है → पोर्ट सईद
➣ कौन-सा जलमार्ग पूर्व में अटलांटिक महासागर को पश्चिम में स्थित प्रशांत महासागर से जोड़ता है → पनामा नहर
➣ पनामा नहर का निर्माण कब शुरू हुआ था → 1906 ई.
➣ पनामा नहर जलपोतों के लिए कब खोल दी गई → 15 अगस्त, 1914
➣ पनामा नहर की न्यूनतम् गहराई कितनी है → 12.3 मीटर
➣ पनामा नहर के कौन-से मुख्य लॉक हैं → गाटुन, गैलाईकट, पेड्रो मिगुबेल
➣ उत्तरी सागर तथा बाल्टिक सागर को जोड़ने के लिए कौन-सी नहर बनाई → कील
➣ स्टॉकहोम और गुटेनबर्ग के बीच कौन-सी नहर बनाई गई है → गोटा नहर
➣ कौन-सी नहर रोस्तोव और स्टालिनग्राड को मिलाती है → स्टेलिन नहर
➣ स्टैलिन नहर को अन्य किस नाम से जाना जाता है → वोल्गा डॉन नहर
➣ एम्सटर्डम को उत्तरी सागर से कौन-सी नहर मिलाती है → उत्तरी सागर नहर
➣ कौन-सी नहर सुपीरियर झील को छूरन झील से जोड़ती है → सूसेंट मेरी नहर
➣ कौन-सी नहर ग्रेट ब्रिटेन के मानचेस्टर तथा ईस्थम को मिलाती है → मानचेस्टर जहाजी नहर
➣ वायु परिवहन का विकास कब हुआ → 20वीं शताब्दी के प्रारंभ में
➣ विश्व की महत्वपूर्ण और पुरानी गैस पाइप लाइन बिग इंच का व्यास क्या है → 24 इंच
➣ ट्रांस अलास्का पाइप लाइन (TAPS) का निर्माण कब हुआ था → 1977 ई.
➣ 800 मील लम्बी ट्रांस अलास्का पाइप लाइन का व्यास कितना है → 48 इंच
➣ बाकु-बिल्सी-सेहान पाइप लाइन कितनी लंबी है → 1768 किमी
➣ द्रझबा या कॉमेकोन पाइप लाइन की लंबाई कितनी है → 400 किमी
➣ विश्व की सबसे लंबी कौन-सी तेल पाइप लाइन परियोजना होगी → ESPO
➣ ESPO की लंबाई कितनी है → 4700 किमी
➣ ब्राजील में फैली ट्रांसपेट्रो पाइप लाइन कितनी लंबी है → 9650 किमी
➣ यूरोप के कई देशों से गुजरने वाली निर्माणाधीन कौन-सी गैस पाइप लाइन है → नाबुको
➣ पूर्ण रूप से समुद्री गैस पाइप लाइन कौन-सी है → ट्रांस कैस्पियन गैस पाइप लाइन
➣ किस गैस पाइप लाइन की शुरूआत 2018 में होने की संभावना है → TAPI गैस पाइप लाइन
➣ TAPI को कौन-सी संज्ञा दी जा रही हैं → शांति पाइप लाइन
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।