भारत के नागरिक और वीरता सम्मान संबंधित जानकारी | Citizens of India and Gallantry Honor Related Knowledge in Hindi

Anonymous
0

भारत के नागरिक और वीरता सम्मान संबंधित जानकारी | Citizens of India and Gallantry Honor Related Knowledge in Hindi

इस लेख में भारत के नागरिक व वीरता सम्मान (Citizens of India and Gallantry Honor) टॉपिक से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान दिया गया है। अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में इस विषय से प्रश्न पूछे जाते है। यह जानकारी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं UPSC, PSC, SSC, रेलवे, पुलिस, Navy, विद्युत विभाग, NET इत्यादि के लिए बहुत उपयोगी है।

Citizens of India and Gallantry Honor, भारत के नागरिक और वीरता सम्मान संबंधित जानकारी , Citizens of India and Gallantry Honor Related Knowledge in Hindi, भारत के नागरिक और वीरता सम्मान
भारत के नागरिक और वीरता सम्मान संबंधित जानकारी | Citizens of India and Gallantry Honor Related Knowledge in Hindi

● भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन-सा है →   भारत रत्न
● भारत रत्न पुरस्कार का शुभारंभ कब हुआ→  1954 में
● किस भारतीय को सर्वप्रथम किस भारत रत्न से सम्मानित किया गया →   सी.वी. रमन
● सी.वी. रमन के बाद उसी दिन किन भारतीयों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया →  चक्रवर्ती राजगोपालाचारी व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
● पद्म पुरस्कार के अंतर्गत कौन-कौन से पुरस्कार आते हैं →   (1) पद्म विभूषण (2) पद्म भूषण (3) पद्मश्री
● भारत का द्वितीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन-सा है→  पद्म विभूषण
● सर्वोच्च वीरता सैनिक सम्मान कौन-सा है →  परमवीर चक्र
● शांतिकाल के दौरान दिया जाने वाला सर्वोच्च वीरता सैनिक सम्मान कौन-सा है→   अशोक चक्र
● सर्वप्रथम परमवीर चक्र किसे दिया गया था →   मेजर सोमनाथ शर्मा, 1948 में
● किस विदेशी व्यक्ति को सर्वप्रथम भारत रत्न दिया गया →   खान अब्दुल गफ्फार खान
● खान अब्दुल गफ्फार खान को भारत रत्न कब दिया गया →   1987 में
● किस व्यक्ति को मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया जिसे उसके परिवारजनों ने लौटा दिया →   सुभाष चन्द्र बोस
● भारत रत्न पाने वाले प्रथम भारतीय जो राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति रहे कौन थे→   सर्वपल्ली राधाकृष्णन
● भारत का तृतीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन-सा है →  पदम भूषण
● भारत का चतुर्थ सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन-सा है →   पदमश्री
● भारत रत्न पुरस्कार किन क्षेत्रों में दिया जाता है →  कला, साहित्य, विज्ञान, खेल या जनसेवा
● भारत के नागरिक सम्मान किसके द्वारा वितरित किए जाते हैं →   राष्टपति
● भारत रत्न के मेडल पर किसका चिन्ह अंकित होता है →  सूर्य का
● जनता पार्टी द्वारा भारत रत्न पुरस्कार को कब समाप्त किया गया था →  1977 में
● कांग्रेस सरकार द्वारा भारत रत्न पुनः कब शुरू किया गया - 1980 में
● 1980 में दुबारा शुरुआत के बाद भारत रत्न सर्वप्रथम किसे दिया गया →  मदर टेरेसा को
● मरणोपरांत सर्वप्रथम भारत रत्न से किसे सम्मानित किया गया→   लाल बहादुर शास्त्री

हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top