गैसों का आचरण संबंधित जानकारी | Behavior of Gases Related Knowledge in Hindi

Anonymous
0

गैसों का आचरण संबंधित जानकारी | Behavior of Gases Related Knowledge in Hindi

इस लेख में रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक गैसों का आचरण  (Behavior of Gases) से संबंधित जानकारी दी गयी है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Behavior of Gases, गैसों का आचरण, गैसों का आचरण संबंधित जानकारी, Behavior of Gases Related Knowledge in Hindi
गैसों का आचरण संबंधित जानकारी | Behavior of Gases Related Knowledge in Hindi

● मानक दाब कितना होता है → 760 mm या 76 सेमी
● मानक ताप कितना होता है →  0°C या 273 K
● निश्चित ताप पर किसी गैस के द्रव्यमान का दाब उसके आयतन के व्युत्क्रमानुपाती होता है, यह नियम किसका है   बॉयल का
● स्थिर दाब पर किसी गैस का आयतन परम ताप के समानुपाती होता है, यह नियम किसका है →  चार्ल्स का नियम
● समान ताप एवं दाब पर सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है, यह नियम किसका है→  आवोगाद्रो का नियम
● निश्चित ताप और दाब पर विभिन्न गैसों के विसरण के आपेक्षिक वेग उनके घनत्व के वर्गमूल के विपरीत अनुपात में होते हैं, यह किसका नियम है → ग्राहम का गैसीय विसरण नियम
● जब गैसें परस्पर अभिक्रिया करती हैं तो उनके अभिकारी आयतनों और अभिक्रिया में बने गैसीय पदार्थों के आयतनों में सरल अनुपात होता है। यह किसका नियम हैं →  गे-लुसाक का आयतन संबंधी नियम
● स्थिर ताप पर एक पात्र में रखे गैसों के मिश्रण का कुल दाब घटक गैसों के आंशिक दाबों के योग के बराबर होता है, यह नियम किसका है →  डाल्टन का आंशिक दाबों का नियम
● दो गैसों की विसरण दरों और उनके घनत्वों में क्या संबंध है→ r1/r2 = √d1/d2
● किसी गैस के वर्ग माध्य मूल वेग और अणुभार में क्या संबंध है→  V = √ 3RT/M
● H2, व O2, की विसरण दरों का अनुपात क्या है →  1:4
● किसी गैस की विसरण दर किस पर निर्भर करती है → अणुभार पर
● आदर्श गैस समीकरण कौन-सी है →  PV=nRT
● किस ताप पर सभी गैसों का आयतन शून्य होता है →  273°C
● परम शून्य ताप कितना होता है →  273°C
● आदर्श गैस की ऊर्जा किस पर निर्भर करती है →  अणुओं की संख्या पर
● गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया→  ग्राहम ने
● सामान्य ताप व दाब पर 22 ग्राम किसी गैस के अणु का आयतन कितना होगा →  22.4 लीटर
● S.T.P. पर 22.4 लीटर CO2 का भार क्या होगा →  44 ग्राम
● वायु से हल्की गैस कौन-सी होती है → अमोनिया
● गैस नियतांक का आंकिक मान कितना होता है →  8.31 जुल/मोल K
● गैस समीकरण PV = RT में R क्या है गैसीय नियतांक
● 22.4 लीटर में कितने अणु होते हैं→ 6.022x1023 अणु
● घनत्व में अंतर रहते हुए पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध गैसों के आपस में मिलने-जुलने की स्वाभाविक क्रिया क्या कहलाती है →  विसरण (Diffusion)

यह भी पढ़ें:-
पदार्थ की संरचना और प्रकृति संबंधित जानकारी
परमाणु संरचना संबंधित जानकारी

● गुब्बारों में कौन-सी गैस भरी जाती है →  हीलियम व हाइड्रोजन
● वायुयान के टायरों में कौन-सी गैस भरी जाती है →  हीलियम
● उर्वरक बनाने में कौन-सी गैस प्रयुक्त की जाती है →  नाइट्रोजन
● कृत्रिम श्वसन के लिए किन गैसों का मिश्रण प्रयोग करते हैं →  ऑक्सीजन व हीलियम का मिश्रण
● विद्युत बल्बों में कौन-सी गैस भरी जाती है→ नाइट्रोजन
● मानव के लिए प्राणदायिनी गैस कौन-सी है→ ऑक्सीजन
● धातुओं को जोड़ने व काटने में कौन-सी गैस काम आती है → ऑक्सीजन
● सूती कपड़े का रंग उड़ाने में किस गैस का प्रयोग करते हैं →  क्लोरीन गैस
● अश्रु गैस बनाने में किस गैस का प्रयोग करते हैं→  अमोनिया
● शुष्क बर्फ किस गैस को कहा जाता है →  कार्बन डाइऑक्साइड को
● सल्फर डाइऑक्साइड गैस का जलीय विलयन कैसा होता है→  अम्लीय
● कौन-सी गैस लाल लिटमस को नीला कर देती है और जल में अधिक विलेय है →  अमोनिया
● हाइड्रोजन क्लोराइड गैस किस गैस के साथ सफेद धुआँ देती है → NH3 के साथ
● अश्रु गैस का नाम क्या है → हाइड्रोजन सल्फाइड
● कौन-सी गैस स्वयं नहीं जलती परंतु जलाने में सहायक होती है →  ऑक्सीजन
● ऑक्सीजन का नाम किस वैज्ञानिक ने दिया→ लेवोशिए ने
● हाइड्रोजन क्लोराइड को 'नमक का सत' किस वैज्ञानिक ने कहा था →  प्रीस्टले ने
● शुष्क व बुझे चूने पर क्लोरीन गैस प्रवाहित करने पर क्या होता है→  विरंजक चूर्ण प्राप्त होता है
● आग बुझाने के लिए किस गैस को यंत्रों में भरा जाता है →  कार्बन डाइऑक्साइड को
● कौन-सी गैस प्रदूषण का मुख्य घटक है→ CO (कार्बन मोनोऑक्साइड)
● आदर्श गैस की आंतरिक ऊर्जा किस पर निर्भर करती है →  ताप पर
● वाहनों से निकलने वाली गैस कौन-सी है→  CO (कार्बन मोनोऑक्साइड)
● प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है →  कार्बन डाइऑक्साइड
● यूरिया को सोडालाइम के साथ गर्म करने पर कौन-सी गैस प्राप्त होती है →  अमोनिया
● अमोनिया गैस बनाने की औद्योगिक विधि के ज्ञाता कौन हैं → हंबर
● SO2 गैस का द्रव्यमान कितना होगा →  64
● मीथेन प्राप्त करने का सबसे अच्छा स्रोत क्या है→  हाइड्रोजन
● किस गैस को विस्फोटी खनिज गैस के नाम से जाना जाता है →  मीथेन को
● पेट्रोलियम से प्राप्त गैस में मीथेन की मात्रा कितनी होती है→  90%
● प्लास्टिक उद्योग में किस गैस का प्रयोग किया जाता है→  एथिलीन
● CO2 गैस जल से कितनी भारी होती है →  1.5 गुना
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top